
Indian Railway
Indian Railway: आने वाले दिनों में अगर आप ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो आपके लिए ये खबर काम की हो सकती है। यात्रियों को जानकारी के लिए बता दें कि पश्चिम मध्य रेल के भोपाल मंडल अंतर्गत इटारसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर वाशेबल एप्रन का निर्माण किया जा रहा है। यह कार्य 29 सितंबर से शुरू होकर आगामी 45 दिनों तक चलेगा।
इस कार्य के चलते साप्ताहिक ट्रेनों का इटारसी स्टेशन पर ठहराव अस्थायी रूप से रद्द किया गया है। इसके कारण नर्मदापुरम स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव दिया गया है। यह बदलाव 6 ट्रिप्स के लिए प्रभावी रहेगा। इसलिए अगर आप सफर करने जा रहे हैं तो अपने प्लाऩ को ट्रेन के समय के मुताबिक बदल लें।
● ट्रेन 12153-12154 लोकमान्य तिलक टर्मिनस - रानी कमलापति - लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
● ट्रेन 11407-11408 पुणे - लखनऊ जंक्शन - पुणे एक्सप्रेस
● ट्रेन 12923-12924 डा. अबेडकर नगर - नागपुर - डा. अबेडकर नगर एक्सप्रेस
● ट्रेन 20917-20918 इंदौर - पुरी - इंदौर एक्सप्रेस
Published on:
29 Sept 2024 02:20 pm
बड़ी खबरें
View Allइटारसी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
