
इटारसी- घरों से पहली बार बाहर निकली चोरिया कुर्मी समाज की मातृशक्ति
इटारसी। सामाजिक सरोकार के लिए कदमताल करते हुए चौरिया कुर्मी समाज की दमदम की मातृशक्ति पहली बार घरों से बाहर निकलकर 3 मई को आयोजित साममूहिक विवाह सम्मेलन में आमत्रित करने ग्राम तारारोड़ा पहुंची।
चोरिया कुर्मी समाज संगठन के अध्यक्ष शंभू दयाल पटेल ने बताया कि समाज संगठन 13 वर्षों से आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित कर रहा है। इस पुनीत कार्य में अब हमारी मातृशक्ति भी सहयोग करने पहली बार घरों से बाहर आई हैं।
इन महिलाओं को घर से बाहर निकलने प्रेरित करने वाले रविंद्र पटेल ने बताया कि ग्राम दमदम की निधि पटेल, पिंकी चौरे, बिट्टी भाई पटेल, राजकुमारी बडकुर, कृष्णा पटेल, वंदना पटेल, आशा पटेल एवं देवी पटेल आदि के मन में यह इच्छा थी कि सामाजिक कार्य में अपना योगदान दे सकती हैं। हमने संगठन पदाधिकारियों से अनुमति लेकर महिलाओं का समूह बनाकर उन्हें इस पुनीत कार्य के लिए तारारोड़ा भेजा, जहां महिलाओं ने बेहतर तरीके से जनसंपर्क किया है।
Published on:
21 Apr 2023 03:13 pm
बड़ी खबरें
View Allइटारसी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
