20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

१२० साल में पहली बार इटारसी जंक्शन हुआ वीरान, हर तरफ पसरा है सन्नाटा

-देश का नामी जंक्शन वीरान पड़ा हुआ है। -120 सालों पहली बार ऐसा मौका आया है

2 min read
Google source verification
itarsi, railway station, publick,lock down

itarsi, railway station, publick,lock down

इटारसी। गुरूवार को भारतीय रेल दिवस था। रेल दिवस के इस मौके पर हमने भारतीय रेल में अपनी महत्वपूर्ण पहचान रखने वाले इटारसी रेल जंक्शन को नजदीक से देखा। इटारसी जंक्शन की आयु रेल दिवस के दिन 120 साल की हो गई है। इन 120 सालों पहली बार ऐसा मौका आया है जब यात्रियों से खचाखच भरा रहने वाला देश का नामी जंक्शन वीरान पड़ा हुआ है। जंक्शन पर हर तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है और केवल पक्षियों का कलरव की सुनाई दे रहा है।
उल्लेखनीय है कि 16 अप्रैल 18५३ को देश की पहली रेलगाड़ी चली थी। इस रेलगाड़ी का संचालन 20 बोगी और ४०० यात्रियों के साथ पहली बार मुंबई से ठाणे के बीच हुआ था तब से ही इस दिन को रेल दिवस के तौर मनाया जाता रहा है। रेल दिवस पर इटारसी जंक्शन ने 120 साल पूरे कर लिए हैं। इटारसी शहर में रेलवे की सौगात वर्ष 1900 में मिली थी।
----------------
वर्ष 19०२ में बना प्लेटफॉर्म 1
मई 1900 में शहर को रेलवे की सौगात मिलने के 2 साल बाद प्लेटफॉर्म नंबर 1 बनाया गया था। उस दौरान शहर में चर्च नहीं होने से प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर कुछ अधिकारियों के कक्षों में प्रार्थना होती थी। उस दौरान 10 से 12 ट्रेनें ही चलती थीं।
----------
अब का इटारसी जंक्शन
स्टेशन का दर्जा- ए ग्रेड
प्लेटफॉर्म संख्या-०७
प्रस्तावित प्लेटफॉर्म-०२
यात्रियों की आवाजाही- प्रतिदिन करीब 5 लाख
ट्रेनों की संख्या-करीब 200
-------------
कब कहां बिछी रेलवे लाइन
-इटारसी से होशंगाबाद के बीच वर्ष 1882 में 10.76 मील लंबाई में बिछी।
-इटारसी से बैतूल के बीच वर्ष 1913 में कुल लंबाई 66.39 मील में बिछी।
-होशंगाबाद से भोपाल के बीच वर्ष 1884 में कुल लंबाई 86.94 मील में बिछी।
-सोहागपुर से जबलपुर के बीच वर्ष 1870 में कुल लंबाई 121.36 मील में
-बीड़ से इटारसी के बीच वर्ष 1870 में कुल लंबाई 89.27 मील में बिछी।
-----------
इनका कहना है
देश के नामी जंक्शनों में से एक इटारसी जंक्शन है। शुरूआत से अब तक जंक्शन ने काफी विकास किया है जिससे क्षेत्र का भी विकास हुआ है। हम इटारसी को मॉडल जंक्शन बनाएंगे जिसके लिए काम भी चालू हो गया है। इटारसी जंक्शन को देश के बेहतरीन जंक्शनों में से एक बनाया जाएगा।
राव उदयप्रताप सिंह, सांसद होशंगाबाद