23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी के सबसे बड़े जंक्शन से गुजरने वाली कई ट्रेनें निरस्त…।

निरस्त और डायवर्ट की गई ट्रेनें, तीसरी और चौथी रेल लाइन का शुरू होगा काम, भुसावल मंडल में जलगांव स्टेशन पर प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग का होगा काम

less than 1 minute read
Google source verification
train1.jpg

इटारसी। भुसावल मंडल में जलगांव-भुसावल रेलखंड पर तीसरी/चौथी रेल लाइन का काम चल रहा है। जिसकी वजह से जलगांव स्टेशन पर प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। जिसका असर इटारसी रेलवे स्टेशन पर पड़ेगा।

इटारसी स्टेशन से होकर आने-जाने वाली कई ट्रेनों को निरस्त और उनके मार्ग परिवर्तित किए गए हैं। प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की अवधि में इस मार्ग से होकर गुजरने वाली कुछ गाडिय़ों को निरस्त एवं परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है। जिसके अंतर्गत पमरे की रेलगाड़ियों भी प्रभावित रहेंगी।

यह भी पढ़ेंः नए साल के पहले दिन थ्रीडी तकनीक से देख सकेंगे ग्रहों की चाल

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

02132 जबलपुर-पुणे स्पेशल
02131 पुणे-जबलपुर स्पेशल
22937 रीवा-राजकोट
22938 राजकोट-रीवा
11127 भुसावल-कटनी
11128 कटनी-भुसावल

मार्ग परिवर्तित ट्रेनें

19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस, 20934 दानापुर-उधना एक्सप्रेस, 22948 भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस। (कटनी-बीना-संत हिरदाराम नगर-रतलाम-वड़ोदरा स्टेशन होकर गन्तव्य को जाएगी।)
22940 बिलासपुर-हापा एक्सप्रेस, 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस, 12625 चैन्नई-अहमदाबाद एक्सप्रेस, 20819 पुरी-ओखा एक्सप्रेस, 22827 पुरी-सुरत एक्सप्रेस, 12994 पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस, 12950 संतरा गाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस। (बाया बडनेरा-भुसावल कार्ड लाइन-खंडवा-इटारसी-भोपाल-रतलाम-छायापुरी स्टेशन होकर गन्तव्य को जाएगी।)
12618 निजामुद्दीन-एर्नाकुलम एक्सप्रेस। (बीना-संत हिरदाराम नगर-रतलाम-वड़ोदरा-बसई रोड-पनवेल स्टेशन होकर गन्तव्य को जाएगी।)