31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इटारसी – चिकित्सकीय उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा श्रेणी में शामिल होगा मुखर्जी अस्पताल

- सरकारी अस्पतालों को नेशनल क्वालिटी एंश्योरेंस स्टैंडर्ड (चिकित्सकीय उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा) की श्रेणी में लाने के लिए प्रदेश सरकार ने कवायद शुरू कर दी है।

2 min read
Google source verification
इटारसी - चिकित्सकीय उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा श्रेणी में शामिल होगा मुखर्जी अस्पताल

इटारसी - चिकित्सकीय उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा श्रेणी में शामिल होगा मुखर्जी अस्पताल

इटारसी. सरकारी अस्पतालों को नेशनल क्वालिटी एंश्योरेंस स्टैंडर्ड (चिकित्सकीय उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा) की श्रेणी में लाने के लिए प्रदेश सरकार ने कवायद शुरू कर दी है। इस क्रम में सिवनी मालवा के बाद अब पं. श्यामाप्रसाद मुखर्जी अस्पताल को जल्द इस श्रेणी में लाया जाएगा। यहां राष्ट्रीय स्तर की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए बुनियादी सुविधाओं की समीक्षा एनक्यूएएस की इंप्रूवमेंट कमेटी ने लिया।

पं. मुखर्जी अस्पताल के कार्यालय में आयोजित बैठक में एनक्यूएएस के निर्धारित मापदंडों के अनुरूप मुखर्जी अस्पताल के इंप्रुवमेंट के लिए समीक्षा की गई। कमेटी की अध्यक्षता करते हुए डीएचओ डॉ. रमेश वर्मा ने बताया कि एनक्यूएएस श्रेणी में मुखर्जी अस्पताल को लाने के लिए जरूरत की सारी सुविधाएं अस्पताल प्रबंधन और शासन मिलकर उपलब्ध कराएंगे। ये सुविधाएं राष्ट्रीय स्तर की रहेगी।

12 विभागों के इंप्रूवमेंट की समीक्षा : डॉ. वर्मा ने कहा कि एनक्यूएएस की कैटेगरी में सरकारी अस्पतालों को लाने के लिए शासन ने एक कमेटी बनाई है। यह कमेटी अस्पताल को हर तरह की सुविधाएं दिलाने प्रयासरत है। इस दौरान कमेटी के सदस्यों ने इटारसी के 160 बिस्तरीय मुखर्जी अस्पताल के अंतर्गत सभी 12 विभागों में इंप्रूवमेंट कार्य की समीक्षा की। बैठक में डीएचओ डॉ. वर्मा के अलावा डॉ. केसी रैकवार, डीपीएम डॉ. दीपक डहरिया, डॉ. जीआर करोड़े, एनसीडी से एएनएम रितु पटेल, एनक्यूएस के नोडल अधिकारी तथा स्टॉफ उपस्थित रहे।

मरीजों को सुविधाएं, स्टॉफ प्रशिक्षण की जरूरत
बैठक में अधीक्षक डॉ आरके चौधरी ने कमेटी को बताया कि यहां के ब्लड बैंक और एक्स-रे का लाइसेंस रिन्यू करवाना है। उन्होंने अस्पतालों में जरूरत की बुनियादी सुविधाओं के साथ कुछ सुधारात्मक कार्य किया जाना है, वह सूची कमेटी को प्रस्तुत की। इस सूची में स्टॉफ को प्रशिक्षित करना, जरूरी दवाइयां, वार्डो में मरीजों को सुविधाएं आदि का उल्लेख है। डॉ चौधरी ने इंप्रुवमेंट कमेटी एवं विधायक डॉ सीताशरण शर्मा के सहयोग से वर्तमान में अस्पताल प्रबंधन तथा स्टॉफ को प्रदान की जा रही स्वास्थय सेवाओं की तारीफ की।