27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली, मुंबई, कलकत्ता को पीछे छोड़ नंबर 1 बना एमपी का इटारसी

दिल्ली, मुंबई और कलकत्ता का नाम पहले आता है, लेकिन मध्यप्रदेश के छोटे से शहर इटारसी ने ऐसा कमाल दिखाया कि इन सभी शहरों को पीछे छोड़ नंबर वन बन गया.    

2 min read
Google source verification
दिल्ली, मुंबई, कलकत्ता को पीछे छोड़ नंबर 1 बना एमपी का इटारसी

दिल्ली, मुंबई, कलकत्ता को पीछे छोड़ नंबर 1 बना एमपी का इटारसी

इटारसी. यूं तो बड़े शहरों में दिल्ली, मुंबई और कलकत्ता का नाम पहले आता है, लेकिन मध्यप्रदेश के छोटे से शहर इटारसी ने ऐसा कमाल दिखाया कि इन सभी शहरों को पीछे छोड़ नंबर वन बन गया, वहीं तीसरे नंबर पर मध्यप्रदेश का भोपाल शहर है, आईये जानते हैं एमपी के ये शहर क्यों नंबर वन और थ्री पर आए हैं।

ऑनलाइन फूड आर्डर में बना नंबर वन
दरअसल ट्रेनों में सफर के दौर ऑनलाइन फूड(भोजन, नाश्ता आदि) आर्डर करने में एमपी के तीन रेलवे स्टेशन टॉप टेन में आए हैं, जिसमें सबसे पहले नंबर पर इटारसी है, तीसरे नंबर पर भोपाल और सातवें नंबर पर रतलाम है, मध्यप्रदेश के इन स्टेशनों से सबसे अधिक मात्रा में ऑनलाइन फूड आर्डर किए गए हैं, ये रिपोर्ट हर महीने फूड सप्लाय के आधार पर तैयार होती है, जिसमें टॉप टेन में शामिल मध्यप्रदेश के ये तीन रेलवे स्टेशन हैं, जहां से काफी मात्रा में ऑनलाइन फूड स्प्लाय होता है।

गर्मी के मौसम में अधिक होगा ऑनलाइन आर्डर
आपको बतादें कि वैसे तो अधिकतर लोग सफर जाते हैं, तो घर से बना खाना ही पैक करके ले जाते हैं, लेकिन जब लंबे सफर की बारी आती है, तो हर किसी रास्ते में भी खाना आर्डर करना पड़ता है, क्योंकि घर से बना खाना कुछ घंटों बाद खराब भी हो जाता है, खासकर गर्मियों के मौसम में ज्यादा देर नहीं टिक पाता है, ऐसे में रेल से यात्रा कर रहे यात्रियों द्वारा ऑनलाइन आर्डर किया जाता है, पिछले कुछ सालों में ऑनलाइन आर्डर का क्रेज काफी बढ़ गया है।

ये हैं सबसे अधिक सप्लाय करने वाले स्टेशन
स्टेशन का नाम- मील सप्लाय
1- इटारसी- 18000
2- नागपुर- 17000
3- भोपाल- 16000
4- विजयवाड़ा- 15800
5- सूरत- 14800
6- भुसावल- 12200
7- रतलाम- 12000
8- बड़ौदा- 11700
9- झांसी- 11400
10- अहमदाबाद- 11000

यह भी पढ़ें : साड़ी पहनकर थानेदारों ने किया डांस, कलेक्टर बने पुष्पा

इस कारण ये स्टेशन बनें नंबर वन

वैसे तो देश के बड़े शहरों में दिल्ली, मुंबई, कलकत्ता, चेन्नई, बैंगलुरू जैसे नाम आते हैं, लेकिन इन शहरों का इस लिस्ट में नाम तक नहीं नजर आ रहा है, जिसका मुख्य कारण ये भी है कि अधिकतर ट्रेनें बड़े शहरों से शुरू होती है और बड़े शहरों में पहुंचकर थमती है, ऐसे में ट्रेन में सवार होते या उतरने के दौरान कोई फूड आर्डर नहीं करता है, व्यक्ति को जब भूख लगती है उस दौरान आर्डर किया जाता है, चूंकि अधिकतर ट्रेनों के रास्ते में ये शहर पड़ते हैं, जब भोजन का समय भी रहता है, इस कारण इन स्टेशनों से अधिकतर फूड सप्लाय होता है।