11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

तिरुपति बालाजी के लिए चली स्पेशल ट्रेन, इन शहरों से गुजरेगी, यह है किराया

DKBJ TPTY SF SPL (09715)- मध्यप्रदेश के नागदा, उज्जैन, शाजापुर, भोपाल, इटारसी होकर गुजरेगी यह ट्रेन...।

less than 1 minute read
Google source verification
tiru1.png

इटारसी। रेलवे ने गर्मी में अरिक्त भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए तिरुपति बालाजी के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाई है। यह स्पेशल ट्रेन दो धार्मिक स्थलों को जोड़ेगी। पूरी एसी कोच वाली इस ट्रेन में सभी क्लास में फिलहाल रिजर्वेशन उपलब्ध है।

राजस्थान के ढेहर के बालाजी से तिरूपति बालाजी के बीच शनिवार से स्पेशल ट्रेन शुरू की गई है। यह ट्रेन रविवार को इटारसी, भोपाल होकर चलेगी। ट्रेन 09715 (DKBJ TPTY SF SPL (09715)) ढेहर का बालाजी जयपुर से 7 व 14 मई शनिवार रात को 9.20 बजे चलकर अगले दिन सुबह 9.30 बजे भोपाल, 11 बजे इटारसी होकर तीसरे दिन सोमवार सुबह 9 बजे तिरुपति पहुंचेगी।

वापसी में ट्रेन 09716 तिरुपति से 10 एवं 17 मई मंगलवार को शाम 4 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 4 बजे इटारसी होकर तीसरे दिन गुरुवार सुबह 6.30 बजे ढेहर का बालाजी जयपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन में दो सेकेंड एसी, छह थर्ड एसी, दो थर्ड एसी इकोनॉमी क्लास एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

यह भी पढ़ेंः

Special Train- निजामुद्दीन और जबलपुर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, यह है शेड्यूल

किराया देखें

एसी-2 में 3485
एसी-3 में 2485
एसी-3 (इको) 2375

निजामुद्दीन से जबलपुर ट्रेन चली

जबलपुर-निजामुद्दीन-जबलपुर के बीच भी रेलवे परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन सात मई को निजामुद्दीन से तथा वापसी में नौ मई को जबलपुर से एक-एक फेरे के लिए चलेगी। नॉन टेक्निकल पापुलर कैटेगरी परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने इससे पहले रीवा-राजकोट-रीवा एवं जबलपुर-नांदेड-जबलपुर के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया था। ट्रेनें शनिवार को रवाना होंगी। इस परीक्षा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन में 17 स्लीपर क्लास, 5 जनरल और गार्ड कम ब्रेकवान के 2 कोच समेत कुल 24 कोच लगाए जाएंगे।