25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इटारसी में बेकाबू होकर पलट गई 50 लोगों से भरी तेज रफ्तार बस, Video

शनिवार सुबह इटारसी के पास भीषण रोड एक्सीडेंट हुआ। केसला में जनपद पंचायत कार्यालय के समीप पुल के पास एक तेज रफ्तार बस पलट गयी जिसमें कई यात्री घायल हो गये। बस पलटते ही चीख-पुकार मच गयी, ग्रामीणों ने दौड़कर यात्रियों की मदद की।

less than 1 minute read
Google source verification
busacci.png

इटारसी के पास भीषण रोड एक्सीडेंट

शनिवार सुबह इटारसी के पास भीषण रोड एक्सीडेंट हुआ। केसला में जनपद पंचायत कार्यालय के समीप पुल के पास एक तेज रफ्तार बस पलट गयी जिसमें कई यात्री घायल हो गये। बस पलटते ही चीख-पुकार मच गयी, ग्रामीणों ने दौड़कर यात्रियों की मदद की।

घटना सुबह करीब पौने दस बजे की बतायी जा रही है। बस बैतूल से इटारसी की ओर आ रही थी। बताया जाता है कि पुल के पास बस का पट्टा टूटने के बाद बस अनियंत्रित हो कर पलट गयी। इसके बाद मौके से बस चालक का पता नहीं चला। परिचालक को चोटें आयी हैं, उसे भी उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुखतवा भेजा गया है।

निजी कंपनी की यात्री बस एमपी-48, पी 1145 के पलटने के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गयी। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर यात्रियों को बस से बाहर निकालने में मदद की और उनको उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना एम्बुलेंस 108 को भी की गई, लेकिन पुलिस वाहन सबसे पहले पहुंचा और पुलिस वाहन में कई यात्रियों को अस्पताल भेजा गया है।

पुलिस ने बताया कि अधिकतर यात्रियों को सिर, हाथ, पैर, पसलियों में चोटें आयी हैं। बताया जा रहा है बस में करीब पचास यात्री थे। चोपना से भोपाल उपचार के लिए जा रहे यात्री जयदेव ने बताया कि बस की रफ्तार तेज थी। बस पलटने के बाद चीख-पुकार मच गयी। कुछ यात्री जो कम घायल थे, स्वयं बाहर निकले और कुछ को ग्रामीणों ने निकाला। कई यात्रियों को घटना में चोटें आयी हैं। बस में कुछ स्कूली बच्चे भी थे, जो घायल हुए हैं।