scriptमंत्री जी के चेहरे पर लगाओ निशाना, इनाम में पाओ बादाम-काजू… | mp news Aim at minister vijay shah face and get almonds and cashews as a reward | Patrika News
इटारसी

मंत्री जी के चेहरे पर लगाओ निशाना, इनाम में पाओ बादाम-काजू…

MP News: मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह के द्वारा बीते दिनों कर्नल सोफिया के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। जिसको लेकर देशभर में उनका विरोध हुआ।

इटारसीMay 16, 2025 / 08:17 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: हाल ही में मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह के द्वारा कर्नल सोफिया के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी की गई थी। जिसको लेकर देशभर में उनका विरोध हुआ। ऐसा ही कुछ अनोखा विरोध इटारसी में देखने को मिला। हॉकी खिलाड़ियों ने गोल पोस्ट पर उनके पोस्टर चिपकाए और फिर बॉल हिट की।
दरअसल, सीनियर खिलाड़ियों के द्वारा इसे और रोचक बनाने के लिए खिलाड़ियों के बीच में कॉम्पिटिशन कराया गया। जिसमें खिलाड़ियों को तीन-तीन बॉल दी गई। जो भी पोस्टर पर बने विजय शाह के चेहरे को एक बार निशाना बनाएगा। उसे दो केले डाइट में दिए जाएंगे। जो दो बार हिट करेगा उसे पांच और जिसने तीन बार हिट किया तो उसके काजू और बादमा का पैकेट गिफ्ट में दिया जाएगा।
अक्सर आपने देखा होगा कि हॉकी में खिलाड़ियों का अंतिम लक्ष्य गोल ही होता है, लेकिन गुरुवार को गोल पोस्ट के अंदर विजय शाह का पोस्टर ही उनका लक्ष्य था।

यहां पढ़ें विजय शाह का बयान

Hindi News / Itarsi / मंत्री जी के चेहरे पर लगाओ निशाना, इनाम में पाओ बादाम-काजू…

ट्रेंडिंग वीडियो