
इटारसी। पश्चिम मध्य रेलवे ने यात्रियों को लंबी वेटिंग और भीड़ से राहत देने स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इस क्रम में इटारसी होकर एलटीटी से उधना शुक्रवार से और समस्तीपुर गुरुवार से बाईवीकली समर स्पेशल ट्रेन संचालित होगी।
रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार दोनों ट्रेनों के लिए आरक्षण शुरू कर दिया है। पमरे ने दोनों मार्ग पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए निर्णय लिया है। इन ट्रेनों का लाभ पिपरिया, इटारसी, हरदा, खंडवा के यात्रियों को मिलेगा। बता दें इन दिनों शादी समारोह होने और गर्मी की छुट्यिां होने के कारण काफी संख्या में लोग सफर करते हैं।
परीक्षा स्पेशल ट्रेन
रेलवे भर्ती बोर्ड की नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। परीक्षा स्पेशल ट्रेन इटारसी और होशंगाबाद स्टेशन से होकर चलेगी। इससे स्थानीय अभ्यर्थियों को भी इसका लाभ मिलेगा। उन्हें आने-जाने में आसानी होगी।
02190 जबलपुर-नांदेड़ परीक्षा स्पेशल
ट्रेन 7 मई (शनिवार) को जबलपुर स्टेशन से 23.00 बजे प्रस्थान करेगी। जो 8 को होशंगाबाद स्टेशन 09.00 बजे, इटारसी 09.35 बजे, हरदा 10.35 बजे आकर तीसरे दिन नांदेड़ 00.30 बजे पहुंचेगी।
02189 नांदेड-जबलपुर परीक्षा स्पेशल ट्रेन
9 मई (सोमवार) को नांदेड स्टेशन से 21.30 बजे रवाना होकर 10 को हरदा 11.58 बजे, इटारसी 13.20 बजे, होशंगाबाद 13.48 बजे आकर जबलपुर स्टेशन 22.00 बजे पहुंचेगी। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने जबलपुर-नांदेड़-जबलपुर के बीच 1-1 ट्रिप परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
यह भी पढ़ेंः
हरदा होकर रीवा पहुंचेगी
7 मई से इटारसी, जबलपुर होकर रीवा से उधना स्पेशल ट्रेन चलेगी, जो हरदा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, होकर रीवा पहुंचेगी। ट्रेन 09045 उधना -रीवा स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार 6 मई से 17 जून तक चलेगी। यह उधना से 08.35 बजे प्रारम्भ होकर उसी दिन हरदा 17.06 बजे, इटारसी 18.15 बजे, पिपरिया 19.18 बजे होकर अगले दिन 3.00 बजे रीवा पहुंचेगी। वापसी में 09046 रीवा से उधना 7 मई से 18 जून तक रीवा से 06.50 बजे चलकर नरसिंहपुर 11.48 बजे, पिपरिया 12.52 बजे, इटारसी 14.00 बजे, हरदा 15.02 बजे होकर 23.55 बजे उधना पहुंचेगी।
एलटीटी से समस्तीपुर तक चलेगी
12 जून तक एलटीटी से समस्तीपुर तक समर स्पेशल द्विवीकली ट्रेन शुरू हो रही है। जो 12 जून तक चलेगी। 01043 एलटीटी से प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को 12.15 बजे प्रारंभ होकर अगले दिन इटारसी 00.30 बजे, पिपरिया 1.40 बजे होकर 21.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। वहीं 01044 समस्तीपुर से एलटीटी हर सोमवार एवं शुक्रवार को 12 जून तक समस्तीपुर से 23.30 बजे प्रारंभ होकर अगले दिन पिपरिया 17.58 बजे, इटारसी 19.55 बजे होकर 07.40 बजे एलटीटी पहुंचेगी। इसका लाभ हजारों यात्रियों को मिल सकेगा।
Updated on:
05 May 2022 05:06 pm
Published on:
05 May 2022 05:04 pm
बड़ी खबरें
View Allइटारसी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
