
अब दो एसी कोच में रहेगा एक अटेंडर, जानें क्या मिलेगा अच्छी सुविधा
इटारसी. ट्रेन में सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर और बुरी खबर दोनों है। अच्छी खबर ये है कि पमरे के जबलपुर जोन से रवाना होने वाली ट्रेनों में बेडरोल की सुविधा शुरू हो गई है, तो बुरी खबर ये है कि रेलवे ने खर्चो में कटौती करते हुए दो की जगह एक अटेंडर रख दिया है। ऐसे में बेड रोल समेत कोई जरूरत की चीजें यात्री तक पहुंचने में अब समय लगेगा।
पमरे जोन ने इटारसी होकर जाने वाली तीन ट्रेनों में बेडरोल देने की सुविधा शुरू कर दी है। जिसमें अमरावती, श्रीधाम और सोमनाथ एक्सप्रेस शामिल है। लगभग दो साल बाद यात्रियों को यह सुविधा मिली है। यात्री को कोच में सफर के दौरान अपने साथ ताकिया-चादर नहीं ले जाना पड़ेगा। रेलवे उन्हें देगा। हालांकि बेड रोल देने के लिए यात्री को अतिरिक्त पैसे भी देने होंगे।
अटेंडर कम होने से करना पडेगा इतंजार
रेलवे के अधिकारियों के अनुसार ट्रेन में सफर करने वाले यात्री को अपनी सीट तक बेडरोल लेने के लिए अब लंबा इंतजार करना होगा। इसकी वजह अटेंडर कम होना है। अभी तक हरेक एसी कोच में एक अटेंडर होता था, लेकिन अब दो एसी कोच के लिए एक अटेंडर ही रहेगा। ऐसे में चाहे बेडरोल लेना हो, या एसी, लाइट आदि की शिकायतों के निराकरण के लिए यात्री को अटेंडर का इंतजार करना पड़ेगा।
जबलपुर पमरे ने एसी कोच अंटेडर की व्यवस्था में कुछ बदलाव किया है। अब दो एसी कोच के लिए एक अटेंडर रहेगा। वही बेड रोल देगा। ये बेड रोल पहुंचने में कुछ वक्त भी लग सकता है।
-राहुल जयपुरिया, सीपीआरओ, पमरे जबलपुर जोन
Published on:
10 Apr 2022 05:08 pm
बड़ी खबरें
View Allइटारसी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
