
corona
इटारसी. राशन दुकानों से खाद्यान्न उन्हें ही मिलेगा जो दूसरे शहरों में फंसे हैं या फिर बेघरवार-बेसहारा हैं। खाद्यान्न लेने स्थानीय राशन कार्डधारी भी पहुंच रहे हैं इससे राशन दुकान संचालकों की परेशानी बढ़ गई है। लॉक डाउन के कारण कई लोग दूसरे शहरों में फंस गए हैं। साथ ही जिनका कोई घर नहीं है और जो बेसहारा हैं ऐसे लोगों के लिए शासन खाद्यान्न उपलब्ध करा रहा है। ऐसे परिवारों को ५ किलो अनाज दिया जा रहा है। इनके बीच शहर केे आम राशन कार्डधारी भी पहुंच रहे हैं।
- तीन महीने राशन पहले हो चुका आवंटित
शहर के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले और मजदूर परिवारों को मिलने वाले राशन कार्ड पर पहले तीन महीने का राशन आवंटित हो चुका है। मई माह तक राशन आवंटन होने के बाद भी कुछ उपभोक्ता राशन लेने आ रहे हैं। ऐसे उपभोक्ताओं यदि राशन की मांग करते हैं तो पहले वार्ड प्रभारी द्वारा इसका सर्वे किया जाता है। यदि कोई उपभोक्ता जिसके घर वाकई खाद्यान्न नहीं होगा जिसे वास्तविक में खाद्यान्न की आवश्यकता है उसे खाद्यान्न दिया जाएगा।
- उज्जवला कनेक्शनधारी इसे भी जानें
खाद्यान्न के साथ ही घरेलू गैस उपभोक्ता भी गैस एजेंसियों के चक्कर काट रहे हैं। तीन महीने तक फ्री गैस का वितरण की घोषणा उज्जवला योजना के तहत जिनके पास कनेक्शन उनके लिए की गई है। इसके लिए पहले उपभोक्ता के खाते में राशि आएगी। राशि आने की जानकारी गैस कंपनियां उपभोक्ता को देगी और फिर उपभोक्ता को इसकी बुकिंग कराना होगा। दूसरी शर्त यह है कि यदि कोई उपभोक्ता बुकिंग नहीं कराता है तो अगले माह की राशि उसे नहीं मिलेगी।
बाक्स
- खाद्य तेल के लिए खोला रिटेल काउंटर
किराना व्यापारी महासंघ द्वारा रिटेल काउंटर खोला गया है। इस रिटेल काउंटर से आम उपभोक्ताओं को 91 रुपए लीटर खाद्य तेल उपलब्ध कराया जा रहा है। रिटेल काउंटर से कोई भी उपभोक्ता तेल खरीद सकता है। रिटेल आउटलेट चावल लाइन में खोला गया है।
खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। खाद्यान्न उन्हीं को दिया जा रहा है जो दूसरे शहरों के और यहां लॉक डाउन के कारण फंस गए है या जिनका घर नहीं है और बेसहारा है। शहर के जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को तीन महीने का राशन पहले ही वितरित किया जा चुका है।
पुष्पराज पाटिल, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी इटारसी
Published on:
05 Apr 2020 11:14 am
बड़ी खबरें
View Allइटारसी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
