
इटारसी. सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा आज यानी 5 मई को इटारसी आ रहे हैं, वे यहां ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित भगवान परशुराम जयंती के कार्यक्रम में शामिल होंगे, इस दौरान शहर के प्रमुख मार्गों से भव्य शोभायात्रा भी निकलेगी, जिसमें पंडित प्रदीप मिश्रा भगवान परशुराम के जयकारे लगाते हुए नजर आएंगे। आपको बतादें कि पंडित प्रदीप मिश्रा कथावाचक हैं, जो शिव महापुराण कथा का वर्णन अनूठे अंदाज में करते हैं, जिसके चलते वे देशभर में चर्चित हैं, उनकी हर कथा के दौरान पांडाल में लाखों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होते हैं।
पंडित प्रदीप मिश्रा गुरुवार को भगवान परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित भव्य शोभायात्रा में शामिल होने आ रहे हैैं, उनके आते ही लाखों लोग उनके साथ शोभायात्रा में पैदल चलने लगेंगे, इस भव्य आयोजन की तैयारी पिछले कई दिनों से चल रही है, श्रद्धालु उनके आने का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं।
कथावाचक गुरुवार को इटारसी से गांधी स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे। हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ जुटने की संभावना के चलते प्रशासन ने तैयारी की है।
बुधवार को प्रशासन ने आयोजन स्थल गांधी स्टेडियम का निरीक्षण किया। पार्किंग के लिए स्टेडियम से लगे 5 स्थान पोटर खोली, लाल ग्राउंड, रेस्टहाउस के पीछे तय किए हैं। वहीं 100 से अधिक पुलिस बल तैनात किया। शाम 5 से रात 10 बजे तक स्टेडियम के चारों ओर रास्ते से आम लोगों और वाहनों की आवाजाही बंद रहेंगी।
यह भी पढ़ें : किसानों को मिलेगा 1 लाख रुपया, तालाब बनवाने के लिए ऑनलाइन करें आवेदन
एसडीएम एमएस रघुवंशी ने बताया कि बुधवार को शहर में प्रशासन ने आयोजन स्थल का निरीक्षण करते हुए 5 स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था भी की गई है। पार्किंग व्यवस्था के लिए सनखेड़ा, बैल बाजार, लाल ग्राउंड, पोटर खोली और रेस्टहाउस के पीछे की जगह निर्धारित किया गया है।
Published on:
05 May 2022 08:36 am
बड़ी खबरें
View Allइटारसी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
