13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Railway News- कई ट्रेनें निरस्त हुईं, यात्रा करने से पहले जरूर लें अपडेट

मध्यप्रदेश के सबसे बड़े इटारसी जंक्शन से बड़ी संख्या में लोग रिजर्वेशन कराते हैं...। इस स्टेशन से कई राज्यों के लिए आसानी से ट्रेनें और रिजर्वेशन मिल जाता है...।

2 min read
Google source verification
trains11.png

इटारसी। यात्रियों को छुट्टियां प्लान करने से पहले ट्रेनों की स्थिति पर ध्यान देना चाहिए। रेलवे ने कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। इस कारण कई यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। फिलहाल शादी-ब्याह और गर्मियों की छुट्टी के कारण कई लोग बाहर आने-जाने का प्लान कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें ट्रेनों की अपडेट स्थिति देख लेना चाहिए।

इटारसी रेलवे स्टेशन मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा जंक्शन है। इसलिए कई राज्यों के लिए लोग यहां से रिजर्वेशन कराते हैं, वहीं कई लोग यहां से बाकी स्थानों के लिए पहुंचते हैं। मरम्मत व अपग्रेडेशन की वजह से रेलवे ने इटारसी स्टेशन से आने-जाने वाली आठ ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

बता दें इन दिनों शादी समारोह के कारण बड़ी संख्या में लोग आना जाना कर रहे हैं जिससे यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। रेल प्रशासन की ओर से यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मंडलों में रेल परिचालन से संबंधित अपग्रेडेशन कार्य किए जा रहे हैं। जिसकी वजह से भोपाल मंडल से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को निर्धारित तिथियों में प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त करने का निर्णय लिया है।

इस दौरान यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त

18237 कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस : कोरबा स्टेशन से 24 अप्रेल से 23 मई तक रद्द रहेगी।
18238 अमृतसर-बिलासपुर एक्सप्रेस : अमृतसर से 24 अप्रेल से 23 मई तक रद्द रहेगी।
20843 बिलासपुर भगत की कोठी: बिलासपुर स्टेशन से 25, 26 अप्रेल एवं 2, 3, 9, 10, 16, 17, 23 मई को रद्द रहेगी।
20844 भगत की कोठी एक्सप्रेस: भगत की कोठी स्टेशन से 28, 30 अप्रेल एवं 5,7, 12 , 14, 19, 21, 26 मई को रद्द रहेगी।
20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस : बिलासपुर से 28, 30 अप्रेल एवं 05, 07, 12,14,19,21 मई को रद्द रहेगी।
20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस : बीकानेर स्टेशन से 1, 3, 8, 10, 15, 17 22, 24 मई को रद्द रहेगी।
12807 विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस : विशाखापट्टनम स्टेशन से 26 27 28 30 अप्रेल 01,3, 4, 5, 7, 8, 10 11, 12, 14, 15, 17, 18, 19, 21 22 मई को रद्द रहेगी।
12808 निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस : 28, 29, 30 अप्रेल एवं 2,3, 5, 6, 7, 9, 10, 12, 13, 14, 16, 17, 19, 20, 21, 23, 24 मई को रद्द रहेगी।