21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रानी कमलापति-कामाख्या ट्रेन शुरू, इन ट्रेनों में लगे अतिरिक्त एसी कोच

Rani Kamalapati-Kamakhya express- यह ट्रेन रानी कमलापति से प्रारंभ होकर होशंगाबाद, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर होकर जाएगी।

2 min read
Google source verification
train2.jpg

Rani Kamlapati to Kamakhya Junction Trains Timings

इटारसी। अतिरिक्त यात्री यातायात तथा प्रतीक्षा सूची को क्लीयर करने गुरुवार से शुरू हुई रानी कमलापति-कामाख्या वीकली स्पेशल ट्रेन (Rani Kamalapati-Kamakhya) में एसी थर्ड के दो कोच तत्काल प्रभाव से स्थाई रूप से रेलवे को बढ़ाने पड़े। यह ट्रेन रानी कमलापति से प्रारंभ होकर होशंगाबाद, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर होकर जाएगी।

थर्ड एसी के दो कोच स्थायी रूप से लगने के बाद इन कोचों की संख्या 3 से बढ़कर अब 5 हो जाएगी। ट्रेन 01663 रानी कमलापति से प्रति गुरुवार को 3.30 बजे चलकर 5,05 को इटारसी होकर कामाख्या तक जाएगी।

वापसी में 01664 कामाख्या से रानी कमलापति 4 जून से प्रत्येक शनिवार को सुबह 7.35 बजे चलकर रविवार की दोपहर 2.40 बजे इटारसी होकर शाम 4.30 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी। चूंकि रेलवे ने अभी रानी कमलापति- अगरतला वीकली को निरस्त किया है।

इसलिए यात्रियों की सुविधा के लिए इस नयी ट्रेन को शुरू किया है। इस ट्रेन का कंपोजिशन में 1 एसी प्रथम सह द्वितीय, 1 एसी द्वितीय, 5 एसी तृतीय, 10 स्लीपर, 3 जनरल एवं 1 जनरेटर कार, 1 एसएलआरडी सहित 22 कोच के साथ चलेगी।

नए एलएचबी कोच के साथ दौड़ी यशवंतपुर एक्सप्रेस

जबलपुर जोन से लंबी दूरी के लिए चलने वाली ट्रेनों में एलएचबी कोच लगाए जा रहे हैं। इनमें से एक इटारसी होकर जाने वाली जबलपुर-यशंवतपुर एक्सप्रेस भी शामिल है, जो कि 10 जून से एलएचबी कोच के साथ दौड़ रही है। सीपीआरओ राहुल जयपुरिया ने बताया कि पश्चिम मध्य रेलवे ट्रेनों के एलएचबी रैकों का स्टैंडर्ड तय करने में जुटा है। पूर्व में कुछ ट्रेनों में लगे एलएचबी कोच का स्टैंडर्ड तय करने का लाभ ये हुआ कि एक ट्रेन का रैक दूसरी ट्रेन इंजन के साथ रवाना करने में आसानी हुई। ट्रेन 12194 जबलपुर से यशवंतपुर में 11 जून शनिवार और ट्रेन 12193 यशवंतपुर से जबलपुर के बीच चलने वाली ट्रेन में 12 जून से एक रैक लगाया गया है।