
इटारसी। विवाह समारोह और ग्रीष्मकालीन छुट्टियों की वजह से इन दिनों ट्रेनों में यात्रियों को भीड़ का सामना करना पड़ रहा है। भीड़भाड़ से यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे समर स्पेशल ट्रेन चला रही है। रीवा से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन इटारसी, हरदा स्टेशन पर रुकेगी। जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ेंः
रीवा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस
रीवा के मध्य 10-10 ट्रिप साप्ताहिक सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन भोपाल मंडल के इटारसी, हरदा स्टेशन पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी। भोपाल रेल मंडल के पीआरओ सूबेदार सिंह ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेन चलाए जा रहे हैं।
02187 रीवा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस सप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 28 अप्रेल से 30 जून तक प्रति गुरुवार को रीवा स्टेशन से 16 बजे प्रस्थान कर, 23.20 बजे इटारसी पहुंचकर, 23.30 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, अगले दिन 00.22 बजे हरदा पहुंचेगी। यहां से ट्रेन 12.20 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।
यह भी पढ़ेंः
02188 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस
रीवा साप्ताहिक सुपरफास्ट समर स्पेशल 29 अप्रेल से 1 जुलाई तक प्रति शुक्रवार सीएसटी से 13.30 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 00.03 बजे हरदा पहुंचकर, 00.05 बजे हरदा से प्रस्थान कर, 01.30 बजे इटारसी आएगी। यहां से रात 01.40 बजे प्रस्थान कर सुबह 8.55 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी, हरदा, खंडवा, भुसावल, मनमाढ़, नासिक रोड, कल्याण एवं दादर स्टेशनों पर रुकेगी।
समर स्पेशल ट्रेन में रहेंगे 21 कोच
गाड़ी में 1 वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 3 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 8 शयनयान श्रेणी, 6 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआरडी सहित कुल 21 कोच रहेंगे।
Updated on:
26 Apr 2022 06:47 pm
Published on:
26 Apr 2022 06:46 pm
बड़ी खबरें
View Allइटारसी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
