18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई सीएसटी के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, रिजर्वेशन भी मिलेगा

मध्यप्रदेश से मुंबई जाने वाले हजारों यात्रियों को मिलेगा फायदा...। आज ही करा लीजिए रिजर्वेशन...।

2 min read
Google source verification
itarsi.png

इटारसी। विवाह समारोह और ग्रीष्मकालीन छुट्टियों की वजह से इन दिनों ट्रेनों में यात्रियों को भीड़ का सामना करना पड़ रहा है। भीड़भाड़ से यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे समर स्पेशल ट्रेन चला रही है। रीवा से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन इटारसी, हरदा स्टेशन पर रुकेगी। जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ेंः

रेलवे के नियमों में बदलाव, अब आइआरसीटीसी पर आधार लिंक जरूरी

रीवा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस

रीवा के मध्य 10-10 ट्रिप साप्ताहिक सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन भोपाल मंडल के इटारसी, हरदा स्टेशन पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी। भोपाल रेल मंडल के पीआरओ सूबेदार सिंह ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेन चलाए जा रहे हैं।

02187 रीवा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस सप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 28 अप्रेल से 30 जून तक प्रति गुरुवार को रीवा स्टेशन से 16 बजे प्रस्थान कर, 23.20 बजे इटारसी पहुंचकर, 23.30 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, अगले दिन 00.22 बजे हरदा पहुंचेगी। यहां से ट्रेन 12.20 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।

यह भी पढ़ेंः

Railway News- कई ट्रेनें निरस्त हुईं, यात्रा करने से पहले जरूर लें अपडेट

02188 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस

रीवा साप्ताहिक सुपरफास्ट समर स्पेशल 29 अप्रेल से 1 जुलाई तक प्रति शुक्रवार सीएसटी से 13.30 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 00.03 बजे हरदा पहुंचकर, 00.05 बजे हरदा से प्रस्थान कर, 01.30 बजे इटारसी आएगी। यहां से रात 01.40 बजे प्रस्थान कर सुबह 8.55 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी, हरदा, खंडवा, भुसावल, मनमाढ़, नासिक रोड, कल्याण एवं दादर स्टेशनों पर रुकेगी।

समर स्पेशल ट्रेन में रहेंगे 21 कोच

गाड़ी में 1 वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 3 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 8 शयनयान श्रेणी, 6 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआरडी सहित कुल 21 कोच रहेंगे।