
Sanitizing the streets of the market to the wards, bazaar, itarsi
इटारसी. कोरोना के संक्रमण को समाप्त करने के लिए अलग-अलग स्तर पर काम किया जा रहा है। इसमें सैनिटाइजेशन का काम भी शामिल हैं। शहर की सडक़ों के लेकर वार्डों की हर गलियों को सैनिटाइज किया जा रहा है। जिससे यदि कहीं वायरस हो तो वह समाप्त हो जाए। नगर पालिका द्वारा ब्लीचिंग और पानी के स्ट्रांग घोल का छिडक़ाव और सोडियम क्लोराइड के अलावा ७० प्रतिशत अल्कोहल वाले सैनिटाइजर का छिडक़ाव किया जा रहा है। यह छिडक़ाव लगातार जारी है। इसके अलावा फागिंग मशीन भी चलाई जा रही है।
इन क्षेत्रों में किया गया छिडक़ाव
- बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, जय स्तंभ चौक, बाजार क्षेत्र, गांधीनगर, नाला मोहल्ला, बैल बाजार, मछली बाजार, मटन मार्केट, सब्जी मंडी, अटल पार्क, नगर पालिका दफ्तर, कमला नेहरू पार्क, तहसील, कोर्ट परिसर, बीएसएनएल ऑफिस, न्यास कॉलोनी में कीटनाशक छिडक़ाव और सैनिटाइज किया गया।
इसके अलावा वार्ड 5, ७, ९, गांधीनगर, पुरानी इटारसी, भरत मंदिर, तिरुपति कॉलोनी, महर्षि नगर, पीपल मोहल्ला, आवाम नगर, खेड़ा क्षेत्र, सूरजगंज क्षेत्र में फागिंग मशीन चलाई गई।
- शिविरों में भेजा गया बेघरवार लोगों को
रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और दुकानों के शेड के नीचे रहने वाले लोगों के लिए राहत शिविरों बनाए गए है। इटारसी में राहत शिविरों के लिए स्थान चिह्नित किए गए हैं।
इसमें मैरिज हाल, स्कूल भवनों को चिह्नित किया है। इनमें बेघरवार लोगों को ठहराया जा रहा है। लॉक डाउन की अवधि में के दौरान इन लोगों को राहत कैंपों में रखा जाएगा ताकि ये लोग शहर में बेवजह सडक़ों पर न घूमें। इन शिविरों में उन लोगों को भी रखा जाएगा जो फंस गए हैं और अपने घर नहीं जा पाए हैं। फिलहाल जिन लोगों को भी शिफ्ट किया गया है उन्हीं शिविरों में भेजा गया है जहां बिजली, पानी, शौचालय जैसी सुविधाएं हों। जहां सुविधाएं नहीं हैं वहां सुविधाएं जुटाई जाएगी। पूरे शहर को सैनिटाइज किया जा रहा है। इसके लिए छिडक़ाव चल रहा है साथ फागिंग मशीन भी चल रही है। इधर राहत शिविर भी बनाए है जिसमें बेघरवार और फंसे हुए लोगों को ठहराया जा रहा है।
सीपी राय, सीएमओ इटारसी
- इन स्थलों को किया चिह्नित
विकासखंड केसला में 12 शिविर स्थलों में से जो दो सर्वसुविधायुक्त शाला भवन चयनित किये हैं उनके केवल हायर सैकंड्री स्कूल पथरोटा और हाई स्कूल सुखतवा ही सर्वसुविधायुक्त हैं। इसके अलावा माध्यमिक और प्राथमिक शाला पथरौटा, माध्यमिक और प्राथमिक शाला कीरतपुर, माध्यमिक और प्राथमिक शाला केसला तथा हायर सेकेंडरी स्कूल सुखतवा में पानी के अलावा अन्य सुविधा नहीं है।
Published on:
04 Apr 2020 11:46 am
बड़ी खबरें
View Allइटारसी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
