19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्राद्ध पक्ष पर गया के स्पेशल पैकेज में थ्री स्टार होटल में ठहराएगा रेलवे

अपने पितरों के तर्पण के लिए श्राद्ध पक्ष पर देशभर के लोग गया जाते हैं। इस बार रेलवे ने गया जाने वाले यात्रियों के लिए विशेष पैकेज तैयार किया है। इस पैकेज में थ्री स्टार होटल में ठहराने के साथ ही अन्य सुविधाएं भी शामिल हैं। इसके साथ ही गया के लिए सात अक्टूबर से इटारसी से विशेष ट्रेन भी चलेगी।

less than 1 minute read
Google source verification
gaya15.png

श्राद्ध पक्ष पर देशभर के लोग गया जाते हैं

अपने पितरों के तर्पण के लिए श्राद्ध पक्ष पर देशभर के लोग गया जाते हैं। इस बार रेलवे ने गया जाने वाले यात्रियों के लिए विशेष पैकेज तैयार किया है। इस पैकेज में थ्री स्टार होटल में ठहराने के साथ ही अन्य सुविधाएं भी शामिल हैं। इसके साथ ही गया के लिए सात अक्टूबर से इटारसी से विशेष ट्रेन भी चलेगी।

श्राद्ध पक्ष पर गया जाने के लिए इटारसी से विशेष स्लीपर कोच वाली ट्रेन की सुविधा दी जा रही है। यह ट्रेन 7 अक्टूबर को इटारसी से गया के लिए रवाना होगी। आईआरसीटीसी ने इसके लिए पैकेज घोषित किया है। पमरे के पीआरओ सुबेदार सिंह ने बताया 3 रातें/4 दिन की इस यात्रा में गया में पिंड दान अनुष्ठान एवं बोध गया के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।

इसके लिए यात्रियों को महज 7650 रुपए प्रति व्यक्ति चुकाना होगा। यात्रियों को दोनों दिशाओं का यह खर्च देना होगा। आरआरसीटीसी के अधिकारियों ने बताया उक्त पैकेज में इटारसी से गया स्लीपर चार्टर कोच से यात्रा होगी।

पैकेज में गया में एसी बस/कोच से पर्यटन स्थलों का भ्रमण, टोल, पार्किंग आदि भी शामिल - इस पैकेज में यात्रियों को 3 स्टार होटल में रात्रि विश्राम कराया जाएगा। सिंगल, ट्विन और ट्रिपल पर गया या बोधगया के साथ ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर दिया जाएगा। इसके साथ ही पैकेज में गया में एसी बस/कोच से पर्यटन स्थलों का भ्रमण, टोल, पार्किंग आदि भी शामिल हैं।

बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन व अधिकृत एजेंट से भी- गया के लिए इस स्पेशल पैकेज के साथ विशेष ट्रेन के लिए बुकिंग प्रारम्भ हो चुकी है। बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन व अधिकृत एजेंट से भी होगी।