
Thirty-five acres of standing wheat crop burnt in Raisalpur, itarsi
इटारसी. रैसलपुर गांव के आसपास खेतों की खड़ी फसल में आग लग गई। आग की 11 किसानों के 35 एकड़ खेत की फसल जल गई है। आग गुरूवार को दोपहर में करीब 1 बजे के आसपास लगी थी। आग दो अलग-अलग स्थानों पर लगी थी। आग की सूचना मिलते ही एसडीएम हरेंद्र नारायण, तहसीलदार तृप्ति पटैरिया, नायब तहसीलदार रितु भार्गव, पटवारी हितेष पटेल सहित राजस्व विभाग के अधिकारी पहुंच गए थे। यहां किसानों ने मिलकर ट्रेक्टर-ट्रॉली और पानी के टैंकरों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया है इधर तीन फायर ब्रिगेड ने भी पहुंच गई थी। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राहुल सोलंकी भी यहां पहुंच गए थे।
- आग लगने का कारण नहीं है स्पष्ट
आग कैसे फैल गई अभी इसका कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। यहां किसानों ने आग लगने के अलग-अलग कारण बताए हैं। कुछ किसानों के अनुसार हार्वेस्टर से, कुछ ने बिजली और कुछ किसानों ने बीड़ी से आग लगना बताया है। राजस्व विभाग के हमले ने यहां पहुंचकर पंचनामा बनाया। किसानों ने बताया कि आग बहुत तेजी से फैली थी। जिन किसानों के खेतों में आग लगी थी उसमें से कुछ किसानों ने तो सिकमी जमीन लेकर फसल लगाई थी।
- इन किसानों के खेत में लगी आग
1. विजय दुबे की 5 एकड़ जमीन जो श्रवण कुमार पिता द्वारका प्रसाद ने सिकमी ली थी।
2. मुकेश पिता श्रीराम की 3 एकड़ जमीन जो राजकुमार चेतराम ने सिकमी ली थी।
3. राजेश, मुकेश शिवदयाल की 3.50 एकड़
4. प्रदीप पिता भगवानदास की 3 एकड़ जमीन जिसे कृष्ण कुमार पिता प्रहलाद ने सिकमी ली थी।
5- धनराज पिता रामेश्वर 4 एकड़ और 1 बोरवेल
6- हरिप्रसाद पिता मिंगा यादव की 1 एकड़
7- रामगोपाल गुलाबदास चौरे 3 एकड़ और 1 बोरवेल
8 -यशवंत गुलाबदास 3 एकड़
9 -मुनक्कालाल पिता गुलाबदास 1 एकड़
10 - राजू पिता चेतराम 4 एकड़
11 -भगवती, सुरेंद्र पिता नंदकिशोर 4 एकड़
Published on:
04 Apr 2020 12:22 pm
बड़ी खबरें
View Allइटारसी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
