
Three died in two accidents, highway, kesla, itarsi,
इटारसी। मंगलवार को होली के दिन तीन हादसे हुए। इन तीन हादसों में तीन लोगों की जान गई। एक युवक की ट्रेन से गिरने के कारण मौत हुई है जबकि दो लोगों की मौत सडक़ एक्सीडेंट में हुई।
केसला पुलिस के अनुसार सहेली स्टेशन के पास रेलवे ट्रेक पर एक युवक की लाश मिली। पुलिस ने शव बरामद कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
मृतक युवक की जेब से दस्तावेजों मिले थे। इन दस्तावेजों से युवक की शिनाख्त हुई। युवक हमीरपुर उप्र निवासी धर्मेन्द्र पुत्र दयाराम कुशवाहा उम्र २० वर्ष है। पुलिस द्वारा सूचना पर परिजनों पहुंचे। इसके बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है।
- सडक़ दुर्घटना में मौत युवकों की मौत
हाईवे पर केसला के पास मंगलवार रात करीब दस बजे बाइक सवार दो युवकों को एक ट्रक चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे की सरकारी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
होशंगाबाद बंगाली कॉलोनी निवासी 20 वर्षीय भूपेंद्र पुत्र प्यारेलाल मालवीय अपने पड़ोसी दोस्त अभिषेक पुत्र सीताराम राजौरिया के साथ बाइक से केसला तरफ जा रहा था। इसी दौरान एक अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। इस टक्कर से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे युवक ने देर रात अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस मामले में ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया।
Published on:
11 Mar 2020 08:25 pm
बड़ी खबरें
View Allइटारसी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
