9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन की मौत, एक ट्रेन से गिरकर-दो सडक़ हादसे में मरे

दो हादसों में तीन की मौतउत्तरप्रदेश के युवक की ट्रेन से गिरकर मौतजेब में मिले दस्तावेजों से हुई शिनाख्तबाइक सवार दो युवकों की ट्रक की टक्कर से मौत

less than 1 minute read
Google source verification
Three died in two accidents, highway, kesla, itarsi,

Three died in two accidents, highway, kesla, itarsi,

इटारसी। मंगलवार को होली के दिन तीन हादसे हुए। इन तीन हादसों में तीन लोगों की जान गई। एक युवक की ट्रेन से गिरने के कारण मौत हुई है जबकि दो लोगों की मौत सडक़ एक्सीडेंट में हुई।
केसला पुलिस के अनुसार सहेली स्टेशन के पास रेलवे ट्रेक पर एक युवक की लाश मिली। पुलिस ने शव बरामद कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

मृतक युवक की जेब से दस्तावेजों मिले थे। इन दस्तावेजों से युवक की शिनाख्त हुई। युवक हमीरपुर उप्र निवासी धर्मेन्द्र पुत्र दयाराम कुशवाहा उम्र २० वर्ष है। पुलिस द्वारा सूचना पर परिजनों पहुंचे। इसके बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

- सडक़ दुर्घटना में मौत युवकों की मौत
हाईवे पर केसला के पास मंगलवार रात करीब दस बजे बाइक सवार दो युवकों को एक ट्रक चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे की सरकारी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।

होशंगाबाद बंगाली कॉलोनी निवासी 20 वर्षीय भूपेंद्र पुत्र प्यारेलाल मालवीय अपने पड़ोसी दोस्त अभिषेक पुत्र सीताराम राजौरिया के साथ बाइक से केसला तरफ जा रहा था। इसी दौरान एक अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। इस टक्कर से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे युवक ने देर रात अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस मामले में ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया।