
Wholesalers are selling food items up prices, itarsi,Wholesalers are selling food items up prices, itarsi
इटारसी. कफ्र्यु का फायदा उठाकर थोक व्यापारियों ने इसका लाभ उठाना शुरू कर दिया है। व्यापारियों ने प्रतिदिन उपयोग में आने वाली खाद्य सामग्रियों के भाव बढ़ा दिए हैं। थोक के भाव बढऩे से रिटेल के भाव में भी अंतर आएगा।
कोरोना संक्रमण के चलते लगाए गए कफ्र्यु के साथ ही प्रशासन ने निर्देश दिए थे कि कोई भी कालाबाजारी नहीं करेगा लेकिन व्यापारी नहीं मान रहे हैं। व्यापारियों ने मौके का फायदा उठाना शुरू कर दिया है। जो छोटे दुकानदार थोक व्यापारियों से सामान खरीदने पहुंच रहे हैं उनसे व्यापारी सीधे मुंह बात भी नहीं कर रहे हैं। रिटेल दुकानदारों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि हर सामग्री पर भारी बढ़ोतरी कर दी गई है।
सामग्री - वर्तमान मूल्य- तीन दिन पहले का मूल्य
तुवर दाल - 90 से 95 - 76 -77
चना दाल - 60 रुपए - 50 रुपए
शक्कर- 3600-3700 क्विंटल - 3400 क्विंटल
मूंग दाल छिलका - 100 से 150 - 86 से 87
नारियल-20 रुपए नग - 15 रुपए नग
साबूदाना - 80 - 70 से 75
कनकी की कट्टी - 320 से 330 रुपए - 290 रुपए
आटा -780- 670
मूंगफली दाना - 115 से 118 रुपए - 102 रुपए
तेल गंगा धारा - 98-99 रुपए - 82 रुपए
कृति और माधुरी तेल की कैन- 16०० - 15०० रुपए
इस मामले में जांच कराएंगे। यदि कोई कालाबाजारी कर रहा होगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
हरेंद्र नारायण, एसडीएम इटारसी
Published on:
27 Mar 2020 08:21 pm
बड़ी खबरें
View Allइटारसी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
