9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कफ्र्यु में की जा रही है कालाबाजारी – थोक व्यापारी दाम बढ़ा बेच रहे खाद्य सामग्री

कफ्र्यु का फायदा उठा रहे थोक व्यापारियों

less than 1 minute read
Google source verification
Wholesalers are selling food items up prices, itarsi

Wholesalers are selling food items up prices, itarsi,Wholesalers are selling food items up prices, itarsi

इटारसी. कफ्र्यु का फायदा उठाकर थोक व्यापारियों ने इसका लाभ उठाना शुरू कर दिया है। व्यापारियों ने प्रतिदिन उपयोग में आने वाली खाद्य सामग्रियों के भाव बढ़ा दिए हैं। थोक के भाव बढऩे से रिटेल के भाव में भी अंतर आएगा।

कोरोना संक्रमण के चलते लगाए गए कफ्र्यु के साथ ही प्रशासन ने निर्देश दिए थे कि कोई भी कालाबाजारी नहीं करेगा लेकिन व्यापारी नहीं मान रहे हैं। व्यापारियों ने मौके का फायदा उठाना शुरू कर दिया है। जो छोटे दुकानदार थोक व्यापारियों से सामान खरीदने पहुंच रहे हैं उनसे व्यापारी सीधे मुंह बात भी नहीं कर रहे हैं। रिटेल दुकानदारों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि हर सामग्री पर भारी बढ़ोतरी कर दी गई है।

सामग्री - वर्तमान मूल्य- तीन दिन पहले का मूल्य
तुवर दाल - 90 से 95 - 76 -77
चना दाल - 60 रुपए - 50 रुपए
शक्कर- 3600-3700 क्विंटल - 3400 क्विंटल
मूंग दाल छिलका - 100 से 150 - 86 से 87
नारियल-20 रुपए नग - 15 रुपए नग
साबूदाना - 80 - 70 से 75
कनकी की कट्टी - 320 से 330 रुपए - 290 रुपए
आटा -780- 670
मूंगफली दाना - 115 से 118 रुपए - 102 रुपए
तेल गंगा धारा - 98-99 रुपए - 82 रुपए
कृति और माधुरी तेल की कैन- 16०० - 15०० रुपए

इस मामले में जांच कराएंगे। यदि कोई कालाबाजारी कर रहा होगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
हरेंद्र नारायण, एसडीएम इटारसी