25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहली बार रिमोट से चलेंगे 14 सब स्टेशन, मिलेगा रियल टाइम डाटा

बिजली सब स्टेशनों को मानव रहित करने की तैयारी

2 min read
Google source verification
iso_new_england_control_room_large_jpg.jpg

sub stations

जबलपुर। मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी अति उच्च दाब सब स्टेशनों को मानव रहित बनाने की तैयारी कर रही है। जल्द 400 केवी क्षमता वाले प्रदेश के 14 सब स्टेशन को रिमोट से नियंत्रित किया जाएगा। इन सब स्टेशन को अभी तक मैन्युअल कर्मचारी संचालित करते है। इस वजह से तकनीकी रूप से खामी की गुजाइंश होती है। इसलिए पहली बार नए तरह की व्यवस्था की जा रही है। कंपनी का दावा है कि सब स्टेशनों के रिमोट से संचालित होने पर रियल टाइम डाटा मिलेगा। कंपनी 400 केवी के बाद 220 केवी और 132 केवी के सब स्टेशन को जोड़ेगी। खास बात ये है कि प्रदेश के सभी सब स्टेशन का नियंत्रण जबलपुर के कंट्रोल रूम से होगा। बैकअप के लिए कंपनी इंदौर में भी कंट्रोल रूम बनाएगी।

ये हैं 400 केवी सब स्टेशन

इंदौर, सूखीसेवनिया (भोपाल), नागदा, बीना, कटनी, आष्टा, पीथमपुर, जुलवानिया, छैगांव , सागर, किरनापुर, उज्जैन, बडनावर और मंदसौर

बैकअप प्लान भी

कंपनी प्रबंधन ने किसी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए बैकअप प्लान भी बनाया है। यदि किसी तरह से ट्रांसमिशन कंपनी के सब स्टेशन में किसी तरह की हैकिंग या अनहोनी हुई तो सब स्टेशन ठप नहीं होंगे। इसके तहत जबलपुर में किसी तरह की सर्वर में परेशानी आई तो इंदौर में बेकअप प्लान होगा। वहां से भी सब स्टेशन का नियंत्रण हो पाएगा।

राज्य में दो सब स्टेशन में हुआ प्रयोग

मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के नवनिर्मित अति उच्चदाब सबस्टेशनों को रिमोट से संचालित करने का प्रयोग किया है। इसके तहत 48.26 करोड़ की लागत से ढीमरखेड़ा (मुरवारी) और नर्मदापुरम जिले के मोहासा बावई औद्योगिक कॉरिडोर में आइनॉक्स ऑक्सीजन प्लांट के लिए 48.9 करोड़ की अनुमानित लागत से 132 केवी का अति उच्चदाब विद्युत सब स्टेशन हयूमन मशीन इंटरफेस तकनीक के जरिए कंट्रोल रूम से रिमोट से चलाया गए हैं। इन दोनों जगहों पर अगस्त में प्रयोग हुआ है।

कंपनी के अति उच्च दाब वाले सभी 400 केवी क्षमता के सब स्टेशन को रिमोट से चलाने की तैयारी है। कंपनी सभी सब स्टेशन का संचालन जबलपुर-इंदौर से करेगी। -सुनील तिवारी, प्रबंध संचालक मप्र पावर

यह है कंपनी का रिमोट सिस्टम

-मध्यप्रदेश के ट्रांसमिशन नेटवर्क की संचालन दक्षता बढ़ाने के लिए कंपनी की ओर से दो रिमोट कंट्रोल सेंटर बनाए जा रहे है।

-जबलपुर में बन रहे केंद्रीय रिमोट कंट्रोल सेंटर से प्रदेश के 400 केवी के 14 सबस्टेशन नियंत्रित किए जाएंगेे।

-कंट्रोल सेंटर से सब स्टेशन फायबर ऑप्टिकल केबल से जोडे़ जा रहे है। यह कंट्रोल सेंटर संचालित रहेगा।

-सभी सब स्टेशन की एक साथ निगरानी होगी। कंट्रोल सेंटर में संबंधित सबस्टेशनों का रियल टाईम डाटा भी उपलब्ध हो सकेगा।