28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लंदन की कम्पनी में निवेश के नाम पर फौजी से 23 लाख की ठगी

-आरोपी भी रिटायर्ड फौजी निकला, गोराबाजार में प्रकरण दर्ज

2 min read
Google source verification
money_fraud.jpg

fraudster

जबलपुर। लंदन की फैक्ट्री में निवेश कर हर सप्ताह पांच से महीने में 20 प्रतिशत तक ब्याज पाने का झांसा देकर जालसाज पिता-पुत्र और एक अन्य आरोपी ने रिटायर्ड फौजी से 23 लाख रुपए ठग लिए। आरोपियों में एक रिटायर्ड फौजी है। उसने इसी भरोसे में दोस्ती की और फिर विश्वास जीत कर इस ठगी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने ठगी की रकम चेक के माध्यम से प्राप्त किया था। गोराबाजार पुलिस ने आरोपी पिता पुत्र सहित तीनों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित धारा 6(1) म.प्र. निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम का प्रकरण दर्ज कर लिया।
गोराबाजार थाने में रिटायर्ड एपीआर कॉलोनी मंडला रोड बिलहरी निवासी जगदेव सिंह 21 नवम्बर 2019 को शिकायत दी थी। बताया कि फौज से रिटायर्ड होने के बाद से ही वह परिवार सहित बिलहरी में रह रहा है। 30 नवम्बर 2018 को एक्स सूबेदार इंद्रा प्रसाद चौबे ने उसे आवाज दी और दोस्ती की। फौज में होने की वजह से एक-दूसरे पर विश्वास करने लगे। बाद में इंद्रा प्रसाद चौबे ने कहा कि रिटायरमेंट का पैसा कहा रखा है। उसने कहा बैंक में। तो कहने लगा कि बैंक में ब्याज नहीं मिलता है। एक बहुत अच्छी स्कीम है। लंदन की विट्स बॉट डॉट नेट नाम से कम्पनी है। इसमें निवेश करने पर सप्ताह में पांच प्रतिशत और महीने में 20 प्रतिशत का ब्याज मिलता है। साथ ही भरोसा दिलाया कि इस कम्पनी में बहुत से लोगों ने निवेश किया है। उसने स्कीम समझाने के लिए अपने बेटे भूषण चौबे को बुलाया। पिता पुत्रों ने रूई वाले संदीप चौरसिया को भी बुलाकर बात कराई और कहा कि उसने भी निवेश किया है। तीनों के झांसे में फंसकर जगदेव ने अलग-अलग तरीखों में चार चेक के माध्यम से 23 लाख रुपए पिता-पुत्र और उनके परिवार के लोगों के नाम से दिए। इस रकम को पिता-पुत्र ने लंदन की कम्पनी में निवेश करने के लिए कहा था। लेकिन ऐसा नहीं किया। खुद ही पैसे हजम कर गए। 18 नवम्बर 2019 को पैसे मांगे तो धक्का-मुक्की कर धमकी देकर भगा दिया। तब से पुलिस मामले की जांच में जुटी थी। शनिवार को तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।