
(फोटो सोर्स: AI Image)
MP News: एमपी के जबलपुर शहर में महापौर जगत बहादुर सिंह अध्यक्षता में नगर निगम कार्यालय परिसर स्थित महापौर कक्ष में मेयर इन काउंसिल की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सर्वसम्मती से सभी आवश्यक प्रस्तावों की स्वीकृति प्रदान की गयी।
जिसमें मुख्य रूप से नगर निगम द्वारा संचालित 05 उच्चतर माध्यमिक शालाओं में अतिथि शिक्षकों के रूप में कार्यरत शिक्षकों को पूर्व सत्र 2024-25 की तरह वर्तमान सत्र 2025-26 में भी अध्ययन-अध्यापन का कार्य करने संबंधी प्रस्ताव की मंजूरी दी गयी। इस मंजूरी से निगम शालाओं से 45 अतिथि शिक्षकों को लाभ मिलेगा।
वहीं दूसरी ओर ट्रांसपोर्ट नगर के 69 भूखण्डों की स्वीकृति और 30 भूखण्ड के निरस्तीकरण प्रस्ताव पर लीगल ओपिनियन लेने महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने निर्देश दिया। इसके साथ ही अमृत 2.0 योजना में लगभग 2.50 करोड़ के अतिरिक्त कार्यो में संशोधन संबंधी प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी गई। बैठक में एलआईसी ऑफिस के सामने रतन नगर तिराहे से कान्हा लेक व्यू सूपाताल तक व अन्य सड़कों के निर्माण को भी मंजूरी मिलेगी।
नर्मदा तट तिलवारा घाट स्थित खाली पड़े चबूतरे में भगवान सहस्त्रबाजू अंधमूक बायपास स्कूल के प्रवेश द्वार के समीप जगदगुरू रामानंदाचार्य की मूर्ति स्थापना करने संबंधी प्रस्ताव की मंजूरी दी गई।
महापौर ने यह भी बताया कि शहर में पेड पार्किंग के लिए जो जगह चिन्हित की गई थी उसका परीक्षण करने तथा परीक्षण उपरांत सही एवं उपयोगी स्थल को ही चिन्हित करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि पेड पार्किंग की स्थापना के लिए कार्यवाही सुनिश्चित करें। बैठक में एमआइसी सदस्य डॉं. सुभाष तिवारी, दामोदर सोनी, विवेकराम सोनकर, अंशुल यादव, रजनी साहू मौजूद थे।
Published on:
31 Jul 2025 01:54 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
