27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नर्सेज एसोसिएशन की हड़ताल का चौथा दिन, अस्पताल के कामकाज ठप होने से बढ़ी मरीजों की मुश्किलें

-मध्य प्रदेश में नर्सों की हड़ताल का चौथा दिन-हड़ताल से अस्पतालों के कामकाज हो रहे ठप-देखभाल न होने से मरीज हो रहे परेशान-नर्सेज संगठन और सरकार के बीच नहीं हुई बातचीत-दोनों के बीच सेहमति न बनने से मुश्किल में आ रहे मरीज

less than 1 minute read
Google source verification
News

नर्सेज एसोसिएशन की हड़ताल का चौथा दिन, अस्पताल के कामकाज ठप होने से बढ़ी मरीजों की मुश्किलें

जबलपुर/ मध्य प्रदेश में 30 जून से नर्सेज एसोसिएशन अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। हड़ताल के चौथे दिन भी जिल के मेडिकल कॉलेज और स्वास्थ्य विभाग की नर्सें अपनी मांगों को लेकर अड़िग हैं। जिसके चलते प्रदेशभर के अस्पतालों में मरीज परेशान होते नजर आ रहे हैं। सूबे के जबलपुर मेडिकल कॉलेज और सरकारी अस्पतालों में कामकाज ठप हैं।

पढ़ें ये खास खबर- 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्र ध्यान दें : दूरदर्शन पर शुरु हुई ऑनलाइन पढ़ाई, व्हाट्सएप पर डाउट क्लियर कर सकेंगे स्टूडेंट्स

देखें खबर से संबंधित वीडियो...

अस्पताल में भर्ती मरीजों की बढ़ती जा रही मुसीबत

हड़ताल के चौथे दिन भी प्रदेश सरकार और नर्सेज एसोसिएशन के बीच कोई चर्चा न होने से नर्सेज भी अपनी मांगों को लेकर अड़िग रहते हुए कामकाज छोड़कर धरना प्रदर्शन कर रही हैं। नर्सों के प्रदर्शन के चलते अस्पतालों का कामकाज ठप होने लगा है। खासकर अस्पतालों में भर्ती मरीज परेशान होते नजर आ रहे हैं।


इन मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही हैं नर्सेज एसोसिएशन

-प्राइवेट कंपनी से लगाई गई नर्सों को भी उनकी योग्यता के अनुसार नियमित किया जाए।