
advance money deposit for funeral
अजय खरे@ नरसिंहपुर. तेजी से बदल रहे समय और भागम-भाग की जिंदगी में जीवित बनी रहने वाली मानवीय संवेदनाएं अब अभिव्यक्ति का नया स्वरूप ले रही है। दूर देशों में बसे एकल परिवार के सदस्यों का अपने लोगों के अंतिम समय में शामिल नहीं होने के दर्द को व्यक्त करने और उससे होने वाले व्यवधान को दूर करने का रास्ता यहां अनूठे तरीके से खोज लिया गया है। नरसिंहपुर स्थित मुक्तिधाम समिति में करीब ४० बुजुर्ग दंपत्तियों ने अपने अंतिम संस्कार के लिए १२-१२ हजार रुपए जमा कराए हैं। वहीं इन रुपयों के जमा हो जाने से वे अपने परिवार वालों पर मरने के बाद बोझ भी न बनेंगे।
READ MORE- मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी में जबरदस्त वैकेंसी, इसी साल होगी सीधी भर्ती
इस राशि का उपयोग उनके निधन के बाद दूर देशों में रहने वाले उनके परिजनों के आने तक शव को सुरक्षित रखने में किया जाएगा या फिर पूरे विधि विधान से अंत्येष्टि की जाएगी।
विदेशों में जाकर रहने वाले बच्चे और परिवार के सदस्य सोशल मीडिया और वीडियो कॉलिंग से भावनाओं का आदान-प्रदान तो कर लेते हैं, पर यहां किसी अपने का निधन हो जाए, तो तुरत-फुरत पहुंचना दुश्वार होता है। ऐसे में बुजुर्गों ने इसका अनूठा रास्ता यह निकाला कि मुक्तिधाम समिति के पास राशि जमा कर दी जाए और जब भी उनका देहावसान हो तो इस राशि का उपयोग उनके शवों को सुरक्षित रखने या फिर विधि विधान से अंत्येष्टि की जा सके। समिति की ओर से इस नई व्यवस्था से चावल व्यवसायी अशोक विश्वास की अंत्येष्टि की जा चुकी है।
READ MORE- भाभी-देवर के रिश्ते पर उठी अंगुली, देवर ने जहर खाकर साबित की पवित्रता
आखिरी विदाई की दी जिम्मेदारी
यहां 40 बुजुर्ग दंपतियों ने अपने अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी मुक्तिधाम सेवा समिति को दे दी है। सभी ने १२-१२ हजार रुपए जमा कर नरसिंह लोक कल्याण एवं मुक्तिधाम समिति में रजिस्ट्रेशन कराया है। समिति के पास जिन्होंने अपने रजिस्ट्रेशन कराए हैं, उनमें से 20 दंपति ऐसे हैं, जिनके बच्चे या तो विदेश में हैं या फिर दूसरे प्रांतों में रह रहे हैं। मुक्तिधाम सेवा समिति के पास जो राशि दंपतियों ने जमा कराई है,उसकी समिति ने एफडीआर करा दी है, जिसके ब्याज से मुक्तिधाम का विकास कार्य कराया जा रहा है।
करते हैं पूरी तैयारी
कई परिवार ऐसे हैं, जिनकी एक ही संतान है और विदेश में है। कई बार ऐसी समस्या आती है कि बच्चे उनके अंतिम संस्कार में नहीं आ पाते या बहुत देर से आ पाते हैं। ऐसी स्थिति में नरसिंह लोक कल्याण एवं मुक्तिधाम समिति पार्थिव देह को सुरक्षित रखती है और अंतिम संस्कार की पूरी तैयारी भी करती है। परिजनों के न आ पाने पर अंतिम संस्कार भी करती है।
- किशन गुप्ता, अध्यक्ष, नरसिंह लोक कल्याण एवं मुक्तिधाम समिति
Published on:
28 Feb 2018 12:31 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
