28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाधिवक्ता कार्यालय की बड़ी खबर, आनंद बर्नार्ड और रूपराह बने अतिरिक्तमहाधिवक्ता

बरकरार रहेंगे उप महाधिवक्ता विवेक शर्मा व स्वप्निल गांगुली, अमित सेठ व जाह्नवी पंडित बने नए उप महाधिवक्ता

less than 1 minute read
Google source verification
advocate

वकील

जबलपुर। मध्य प्रदेश शासन विधि विधायी कार्य विभाग ने महाधिवक्ता कार्यालय, जबलपुर में आशीष आनंद बर्नार्ड व हरप्रीत सिंह रूपराह को अतिरिक्तमहाधिवक्ता नियुक्तकिया। अभय प्रकाश वीआर व भरत सिंह की नए अतिरिक्त महाधिवक्ता बतौर नियुक्ति कर दिल्ली में अटैच किया। महाधिवक्ता कार्यालय, जबलपुर में पदस्थ उप महाधिवक्ता विवेक शर्मा व स्वप्निल गांगुली को निरंतर किया गया। दो नए उप महाधिवक्ता अमित सेठ व जाह्नवी पंडित नियुक्तकिए गए। जबलपुर में पूर्व से कार्यरत 17 शासकीय अधिवक्ताओं को निरंतर किया गया है। जबकि 39 नए शसकीय अधिवक्ता नियुक्त किए गए हैं। इस कड़ी में पांच नए उप शासकीय अधिवक्ताओं की भी जबलपुर में नियुक्ति की गई है।

Patrika News- सेल्फी के लिए बच्चे की जान से खिलवाड़, धुआंधार का ये वीडियो वायरल

इंदौर में एक एडीशनल एजी निरंतर-
इंदौर में पहले से कार्यरत अतिरिक्तमहाधिवक्ता पुष्यमित्र भार्गव को निरंतर किया गया है। उमेश गजनकुश को नया अतिरिक्त महाधिवक्ता बनाया गया है। श्रेयराज सक्सेना को उप महाधिवक्ता के पद पर निरंतर रखते हुए मनीष नायर को नया उप महाधिवक्ता बनाया गया है। यहां 10 नए शासकीय अधिवक्ता पूर्ववत रखे गए हैं। 16 नए शासकीय अधिवक्ताओं की नियुक्तिकी गई है। इसी तरह पांच नए उप शासकीय अधिवक्ता भी नियुक्तहुए हैं।

ग्वालियर में तीनों अतिरिक्त महाधिवक्ता बरकरार -ग्वालियर में पूर्व से पदस्थ अतिरिक्तमहाधिवक्ता अंकुर मोदी, एमपीएस रघुवंशी व रोहित मिश्रा को निरंतर रखा गया है। उप महाधिवक्ता राजेश शुक्ला व रवींद्र सिंह कुशवाह को भी निरंतर रखा गया है। यहां 25 शासकीय अधिवक्ता निरंतर किए गए हैंं। दो नए शासकीय अधिवक्ता बनाए गए हैं। तीन उप शासकीय अधिवक्ताओं को निरंतर करते हुए एक नया उप शासकीय अधिवक्ता नियुक्तकिया गया है।