18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में बदलाव : उम्मीदवार को पास करना होगा ये एग्जाम, विधवा महिलाएं भी होंगी भर्ती

अग्नीवीर भर्ती प्रक्रिया के लिए उम्मीदावर को एंट्रेंस एग्जाम में पास होना जरूरी। इस बदलाव के बाद विधवा महिलाओं को भी मौका मिलेगा।

2 min read
Google source verification
News

अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में बदलाव : उम्मीदवार को पास करना होगा ये एग्जाम, विधवा महिलाएं भी होंगी भर्ती

आर्मी की अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। इच्छुक उम्मीदवारों को अब पहले की प्रक्रियाएं पूरी करने के साथ साथ ऑनलाइन एंट्रेस एग्जाम (टीसीएस) में शामिल होना होगा। भर्ती प्रिर्या में सफल होने के लिए अब कॉमन एंट्रेंस एग्जाम निकालना जरूरी कर दिया गया है। यही नहीं, नए बदलाव के तहत अब विधवा महिला को भी अग्निवीर बनने का मौका दिया जाएगा।

इसके साथ ही, एग्जाम का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए 500 रुपये फीस निर्धारित की गई है। खास बात ये है कि, इसमें से 250 रुपए फीस सरकार की ओर से अदा की जाएगी, जबकि 250 रूपए इच्छुक उम्मीदवार को चुकाने होंगे। नए नियम के अनुसार, अब कॉमन एंट्रेंस एग्जाम के जरिए चयनित होने के बाद ही उम्मीदवार क फिजिकल टेस्ट लिया जा सकेगा। दलालों के चंगुल से बचाने और भर्ती में पारदर्शिता लाने के लिए सरकार की ओर से नियम में ये बदलाव किया गया है। आपको बता दें कि, देशभर में 176 स्थानों पर ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी।

यह भी पढ़ें- 'लाडली बहना योजना' की गाइडलाइन जारी, महिलाओं के खाते में आएंगे 12 हजार, इन्हें मिलेगा लाभ


उम्मीदवार को मिलेगा ऑनलाइन एडमिट कार्ड

अग्नीवीर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार को अपने नजदीकी 5 एग्जाम सेंटरों में से किसी एक सेंटर का चयन करने का मौका दिया जाएगा। इस ऑनलाइन एग्जाम के लिए उम्मीदवार को एडमिट कार्ड भी दिया जाएगा, जो उसे ऑनलाइन ही भेजा जाएगा। लिखित परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के नंबरों को मिलाकर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। साढ़े 17 से 21 साल की उम्र वालों की ही इसमें भर्ती की जाएगी।

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश सरकार ने जारी किया नई शराब नीति का नोटिफिकेशन, बार में सस्ती बियर और शराब बैन