28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोल प्लाजा पर मनमानी, लुट रहे वाहन चालक!

मोबाइल वॉलेट कम्पनी के कर्मचारी फास्टैग बनाने के नाम पर ऐंठ रहे रकम

2 min read
Google source verification
Arbitrary, robbing drivers at toll plaza,Arbitrary, robbing drivers at toll plaza

फास्टैग बनाने के नाम पर मनमानी रकम वसूलते हैं।,टोल प्लाजा के आसपास ठगों की टोली खड़ी रहती है, जो पहले बिना फास्टैग वाले वाहनों को रोकते हैं।

स्थान : टोल प्लाज, बरेला

जबलपुर से मंडला और बरगी से मंडला जाने वाले मार्ग पर बाइक पर कुछ युवक स्टॉॅल लगाकर खड़े रहते हैं। उन्होंने स्टॉल में फास्टैग बनाने का बोर्ड भी लगाया है। बिना फास्टैग के कोई चार पहिया वाहन वहां से गुजरता है, तो वे उससे फास्टैग बनाने के नाम पर चार सौ से छह सौ रुपए तक अतिरिक्त वसूल लेते है।

स्थान : टोल प्लाजा, बरगी

जबलपुर से बरगी की ओर जाने वाले मार्ग पर नेशनल हाइवे से 200 मीटर पहले कुछ युवकों की टीम छोटे दुपहिया वाहन चालकों को हाथ देकर रोकती है। उनसे फास्टैग के बारे में पूछा जाता है। वे वाहन चालक से इस अंदाज में बातचीत करते हैं जैसे उन्हें एनएचएआइ या टोल ने फास्टैग बनाने के लिए अधिकृत किया है।

स्थान : टोल प्लाजा, सिहोरा

जबलपुर से सिहोरा की ओर जाने वाले मार्ग पर सिहोरा के पास स्थित टोल प्लाजा से 100 मीटर दूर मोबाइल वॉलेट कम्पनी के कर्मचारी खड़े रहे हैं। वे वाहन चालकों से फास्टैग बनाने और रिचार्ज करने के अलावा 300 से 500 रुपए अतिरिक्त वसूलते हैं।

जबलपुर. तीनों टोल प्लाजा के आसपास ठगों की टोली खड़ी रहती है, जो पहले बिना फास्टैग वाले वाहनों को रोकते हैं। फास्टैग बनाने के नाम पर मनमानी रकम वसूलते हैं। कई बार छोटे वाहन या कार चालक बिना फास्टैग के एनएच पर चले जाते हैं। ऐसे वाहन चालक ही इन ठगों के निशाने पर होते हैं। ठग वाहन चालकों से इस प्रकार बातचीत करते हैं, जैसे वे फास्टैग बनाने के लिए अधिकृत किए गए हैं।

दूसरे वाहन में उपयोग

यदि कोई वाहन चालक एक बार आने या जाने के लिए फास्टैग बनवाता है तो ये ठग उसकी कॉपी अपने पास रख लेते हैं। यदि टोल प्लाजा से बिना नम्बर का वाहन गुजरता है तो ठग कॉपी किया गया फास्टैग उसे बेच देते हैं।

ऐसे बना सकते हैं फास्टैग

मोबाइल वॉलेट से

मोबाइल बैंकिंग के जरिए

बैंक के जरिए

मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए

- टोल प्लाजा पर फास्टैग बनाने के नाम पर अनधिकृत रूप से रुपए वसूलने वालों की जांच की जाएगी। यदि ऐसा मिलता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

एसपीएस बघेल, एएसपी, ग्रामीण