19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रोकेगा अवैध खनन और परिवहन ! हाईटेक एक्शन ले रही सरकार

मध्य प्रदेश में चल रहे अवैध खनन और परिवहन को रोकने के लिए खनिज विभाग हाईटेक तैयारी कर रहा है। मामले पर कांग्रेस ने तंज कसा है।

2 min read
Google source verification
News

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रोकेगा अवैध खनन और परिवहन ! हाईटेक एक्शन ले रही सरकार

सरकार के तमाम दावों के बावजूद मध्य प्रदेश में रेत के अवैध खनन और परिवहन पर लगाम लगने का नाम नहीं ले रही है और सरकारी दावे हर बार धरे के धरे रह जाते हैं और खनन माफिया लगातार प्रदेश की अलग अलग नदियों का सीना छलनी कर रेत का अवैध खनन किये जा रहे हैं। ऐसे में सरकार के खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने रेत के अवैध खनन और परिवहन पर लगाम लगाने के लिए एक बार फिर बड़ा दावा किया है।

खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह के दावे के अनुसार, अब अवैध रेत परिवहन को रोकने के लिए लीग से हटकर हाईटेक तैयारी शुरु कर दी गई है। प्रदेश सरकार इन्हें रोकने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद लेने जा रही है। परिवहन मंत्री के अनुसार, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित मानवरहित चेक पोस्ट बनाए जाएंगे, जिससे रेत का अवैध परिवहन पकड़ा जा सके।

यह भी पढ़ें- इस बेटी के जज्बे को सलाम, शहीदों के सम्मान में किया अनोखा काम, देखें वीडियो


नियमों के तहत चलने वाले वाहन कर सकेंगे परिवहन

खनिज मंत्री का कहना है कि, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाली इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से लैस किया जा रहा है। इस डिवाइस से खनिज विभाग के बैरियर पहुंचने वाले वाहनों को स्कैन किया जाएगा। इससे वाहनों में भरे खनिज का वजन और रॉयल्टी से जुड़ी पूरी जानकारी खनिज विभाग के सिस्टम में ऑटोमेटिक पहुंच जाएगी। खनिज मंत्री के दावे के अनुसार, ऐसा करने से वही वाहन बैरियर पार कर सकेंगे जो नियमों के तहत परिवहन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर दूल्हे ने लहराया कांग्रेस का झंडा, घोड़ी पर बैठकर किया डांस, VIDEO

कांग्रेस का हमला

इस मामले में बरगी से कांग्रेस विधायक संजय यादव ने भाजपा सरकार पर पलटवार करते हुए कहा है कि, 18 साल से चल रही शिवराज सरकार को रेत के अवैध खनन की याद क्यों नहीं आई ? कांग्रेस विधायक ने आगे ये भी कहा कि, इन्हें पता है कि, अब इनकी सरकार जाने वाली है। लिहाजा अब इस तरह की बयानबाजी देने में जुट गए हैं। यही नहीं, संजय यादव ने ये आरोप भी लगाया कि, खनिज मंत्री खुद भी इस घोटाले में शामिल हैं।