13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काली फिल्म लगी लग्जरी कार रोकी तो सामने आई ये काली करतूत

महिला एसआई से अभद्रता, सिपाही से धक्का-मुक्की की, पुलिस ने युवकों की खूब की धुनाई - चौकी प्रभारी सीएसपी ऑफिस अटैच

less than 1 minute read
Google source verification

image

deepak deewan

Jul 10, 2017

car

car

जबलपुर। डुमना चौकी के सामने पुलिस वाहन चैकिंग कर रही थी। इस दौरान एक लग्जरी कार निकली। उसमें काली फिल्म लगी थी। पुलिस ने कार रुकवाई, तो उसमें से कई युवक उतरे और डुमना चौकी प्रभारी से उलझ गए। आरक्षक ने रोका, तो उससे धक्का-मुक्की की। उसके बाद पुलिस ने युवकों को धुना। जानकारी मिलने पर रांझी सीएसपी अखिल वर्मा मौके पर पहुंचे और जांच के आदेश दिए। जांच पूरी होने तक चौकी प्रभारी को सीएसपी रांझी कार्यालय अटैच कर दिया गया।

READ ALSO-

यह है मामला
डुमना चौकी प्रभारी ऊषा सोमवंशी चौकी के सामने स्टॉपर लगाकर वाहन चैकिंग कर रही थीं। इस दौरान पहुंची कार को स्टाफ ने रोका। उसमें सवार अकील, लकी अली, राज अली और ईशू अली से पुलिस ने चालानी कार्रवाई की बात कही, तो वे भड़क गए। उन्होंने चौकी प्रभारी को धौंस दिखाते हुए अपशब्द कहे। यह सुन सिपाही विनीत ने युवकों को एेसा करने से रोका, तो युवकों ने धक्का-मुक्की कर दी। पुलिस ने समझाने का प्रयास किया। नहीं मानने पर धुनाई कर दी। वर्दी पर हाथ डालने वाले अकील को जमकर धुना। इधर, युवकों के साथी कुछ देर में चौकी पहुंच गए। जानकारी लगते ही पुलिस के अधिकारी भी पहुंचे। वहां देर तक हंगामा चला। खमरिया थाना प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि वाहन चैकिंग के दौरान निकली कार में काली फिल्म थी। पंचनामा के लिए युवकों का नाम पूछा गया, तो युवकों ने महिला एसआई से अभद्रता की।

READ ALSO-

बेवजह पीटा
युवकों का आरोप है कि पुलिस ने उनसे बेवजह मारपीट की। अकील के सिर पर चोट आई है। उसका डॉक्टरी परीक्षण कराया गया है।