डुमना चौकी प्रभारी ऊषा सोमवंशी चौकी के सामने स्टॉपर लगाकर वाहन चैकिंग कर रही थीं। इस दौरान पहुंची कार को स्टाफ ने रोका। उसमें सवार अकील, लकी अली, राज अली और ईशू अली से पुलिस ने चालानी कार्रवाई की बात कही, तो वे भड़क गए। उन्होंने चौकी प्रभारी को धौंस दिखाते हुए अपशब्द कहे। यह सुन सिपाही विनीत ने युवकों को एेसा करने से रोका, तो युवकों ने धक्का-मुक्की कर दी। पुलिस ने समझाने का प्रयास किया। नहीं मानने पर धुनाई कर दी। वर्दी पर हाथ डालने वाले अकील को जमकर धुना। इधर, युवकों के साथी कुछ देर में चौकी पहुंच गए। जानकारी लगते ही पुलिस के अधिकारी भी पहुंचे। वहां देर तक हंगामा चला। खमरिया थाना प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि वाहन चैकिंग के दौरान निकली कार में काली फिल्म थी। पंचनामा के लिए युवकों का नाम पूछा गया, तो युवकों ने महिला एसआई से अभद्रता की।