30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमान जयंती पर बजरंगबली को 1 टन वजनी महा लड्डू का भोग, 11 हजार दीप भी होंगे प्रज्वलित

हर साल की तरह इस साल भी गढ़ा स्थित पचमठा हनुमान मंदिर में भगवान हनुमान के लिए एक टन वजनी महालड्डू का भोग तैयार किया गया है।

2 min read
Google source verification
News

हनुमान जयंती पर बजरंगबली को 1 टन वजनी महा लड्डू का भोग, 11 हजार दीप भी होंगे प्रज्वलित

मध्य प्रदेश के जबलपुर में भगवान हनुमान के जन्म उत्सव को लेकर शहर में धूम है। शहरभर में इसकी तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। शहर के सभी हनुमान मंदिरों जगमग दिखाई दे रहे हैं। हर साल की तरह इस साल भी गढ़ा स्थित पचमठा हनुमान मंदिर में भगवान हनुमान के लिए एक टन वजनी महालड्डू का भोग तैयार किया गया है। इस महा प्रसाद को तैयार करने में एक महीने का समय लगा है। साथ ही, सैकड़ों भक्तों ने इस महालड्डू को बनाने में सहयोग दिया है।

आपको बता दें कि, इस महालड्डू को बनाने में शुद्ध देशी घी, मावा और सूखे मेवे का इस्तेमाल किया गया है। महाप्रसादम तैयार होने के बाद इसकी सुंदर ढंग से काजू और किशमिश से सजावट भी की गई है। आज हनुमान जंयती के अवसर पर हनुमान के प्रतिमा का पूजन अर्चन करने के बाद महालड्डू का भोग लगाया जाएगा और फिर इसे भक्तों को प्रसाद के तौर पर वितरित किया जाएगा। यही नहीं, यहां भगवान हनुमान के प्रकट उत्सव के अवसर पर 11 हजार दीप प्रज्वलित किए जाएंगे और 5 हजार लोगों के लिए भोजन भी तैयार किया जाएगा। ये सभी तैयारियां मंदिर में आने वाले भक्तों के द्वारा की गई हैं।

यह भी पढ़ें- 200 वर्ष पुराने हनुमान मंदिर से आज तक कोई नहीं लौटा खाली हाथ ! अनोखे ढंग से लगानी होती है अर्जी


हनुमान दर्शन से मिलती नई ऊर्जा और मन को शांति

मंदिर में अनवरत श्री मानस पाठ चल रहा है और भगवान हनुमान को उनके आराध्य भगवान राम की कथा सुनाई जा रही है। सैकड़ों साल पहले इस मंदिर का निर्माण किया गया था, तभी से इस मंदिर में पूजन अर्चन का क्रम चल रहा है। बीते एक दशक से हनुमान के प्रकट उत्सव पर महालड्डू का निर्माण किया जाता है। ये परंपरा आज भी कायम है। मंदिर में आने वाले भक्तों का मानना है कि, हनुमान के दर्शन करने से ही मन को शांति मिलती है और नई ऊर्जा का संचार भी होता है, इसलिए इस मंदिर में आने वाले भक्तों की संख्या हर रोज बढ़ती जा रही है।