31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उद्घाटन से पहले एमपी के आलीशान होटल में ब्लास्ट, एक की मौत

Welcome Hotel : जबलपुर में उद्घाटन के लिए तैयार आलीशान वेलकम होटल की तीसरी मंजिल में आज शाम हुआ ब्लास्ट। ब्लास्ट के कारण होटल के एक कर्मचारी की मौत और 7 लोग घायल।

2 min read
Google source verification
Welcome Hotel

Welcome Hotel :मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक आलीशान होटल में उद्घाटन से पहले ही ब्लास्ट हो गया। घटना शहर के तिलवारा इलाके की है जहां वेलकम होटल का उद्घाटन होना था उद्घाटन की तैयारियां चल रही थीं लेकिन तभी होटल में ब्लास्ट होने से हड़कंप मच गया। ब्लास्ट में एक कर्मचारी की मौत हुई है जबकि 7 के घायल होने की खबर है। होटल में ब्लास्ट की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया। ब्लास्ट की वजह होटल के किचन में गैस के पाइपलाइन की टेस्टिंग बताया गया है फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े - हिंदू धर्म और सीएम योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले को हाईकोर्ट से बड़ा झटका

शाम चार बजे हुआ धमाका

वेलकम होटल में यह ब्लास्ट किचन में गैस कि पाइपलाइन की टेस्टिंग के दौरान शाम करीब 4 बजे हुआ था। पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ ब्लास्ट का कारण जानने में जुटी है। मृतक की पहचान जागृति के रूप में हुई है। वहीँ, घायलों के नाम भूपेंद्र कुमार, अनिल कुमार, अभिषेक सिंह, सोनम बावरिया, भोम सिंह, पुनीत सक्सेना बताए जा रहे है। विस्फोट होते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस, बम निरोधक दस्ते और दमकल की गाड़ियाँ तुरंत घटनास्थल पर पहुँच गईं। अधिकारियों ने मामले की जाँच शुरू कर दी है। हालांकि, ब्लास्ट के कारण अभी स्पष्ट नहीं है। होटल प्रबंधन भी ज्यादा जानकारी साझा नहीं कर रहा है।

यह भी पढ़े - Jabalpur Engineering College : JEC के विद्यार्थियों को practical training देगी विद्युत वितरण कंपनी

आर्थिक मदद की घोषणा

इस घटना को लेकर जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कहा कि अभी की शुरुआती जांच में यह पता चला है कि यह ब्लास्ट किचन में पाइपलाइन टेस्टिंग के दौरान हुआ है। इसकी एक्सपर्ट जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मृतक महिला के परिवार को 4 लाख रूपए और घायलों को 50 हज़ार रूपए आर्थिक मदद देने कि घोषणा कि है।