31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेट्रोल की किल्लत और ट्रक ड्राइवर्स हड़ताल को लेकर अभी अभी आई बड़ी खबर

आज खत्म हो सकती है ट्रक ड्राइवर्स की हड़ताल, सरकार को सख्त कदम उठाने के निर्देश...

2 min read
Google source verification
jabalpur.jpg

ट्रक ड्राइवर्स की हड़ताल के कारण पैदा हुई पेट्रोल डीजल की किल्लत के बीच अभी अभी बड़ा अपडेट सामने आया है। ट्रक ड्राइवर्स व ट्रांसपोर्टर्स की हड़ताल का मामला अब मध्यप्रदेश हाईकोर्ट पहुंच गया है और हाईकोर्ट ने हड़ताल पर सख्ती दिखाते हुए सरकार को सख्त आदेश दिए हैं। बता दें कि ट्रक ड्राइवर्स और ट्रांसपोर्टर्स की हड़ताल के चलते मध्यप्रदेश में हाहाकार मचता नजर आ रहा है सबसे ज्यादा पेट्रोल डीजल को लेकर सामने आई है जिसके लिए लोग परेशान हो रहे हैं।

हड़ताल पर सख्त हाईकोर्ट
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने ट्रक ड्राइवर्स की हड़ताल को लेकर सख्ती दिखाई है। कोर्ट ने सरकार को हड़ताल पर सख्त कार्रवाई करने आदेश दिए हैं। हाईकोर्ट ने साफ लफ्जों में कहा है कि सरकार हड़ताल को खत्म करने के लिए सख्त कदम उठाए। हाईकोर्ट की सख्ती के बाद ये संभावना जताई जा रही है कि आज ट्रक ड्राइवर्स की हड़ताल खत्म हो सकती है।


यह भी पढ़ें- गाड़ी चलाना पड़ सकता है महंगा ! अचानक रातों-रात बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के रेट

हड़ताल का दूसरा दिन, पेट्रोल-डीजल के लिए मचा हाहाकार
बता दें कि नए हिट एंड रन कानून के विरोध में बस और ट्रक एसोसिएशन ने हड़ताल का आह्वान किया था। जिसके बाद नए साल के पहले दिन 1 जनवरी से हड़ताल शुरु हो गई। देशव्यापी हड़ताल के पहले दिन भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत प्रदेशभर में 30 हजार निजी बसों का संचालन नहीं हो पाया। सोमवार सुबह बेबस, बेपटरी हुई आम जिंदगी मंगलवार की सुबह फिर लाचार नजर आई। न ओला चल रही न उबर, इ-रिक्शा वाले भी तिगुना किराया मांग रहे हैं। इधर पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल-डीजल की सप्लाई न हो पाने से पेट्रोल-डीजल की किल्लत शुरु हो गई और अधिकतर पेट्रोल पंप सूखे रहे। जिन पर पेट्रोल था वहां काफी अधिक दामों पर पेट्रोल बेचे जाने की खबरें आई लेकिन इसके बावजूद पेट्रोल-डीजल लेने के लिए लोगों की भारी भीड़ पेट्रोल पंपों पर नजर आई।

यह भी पढ़ें- पूरे प्रदेश का बुरा हाल, पेट्रोल पंपों पर लगी लंबी-लंबी कतार