जबलपुर

रेल यात्रियों को बड़ी राहत, कई ट्रेनों में ये सुविधा हुई बहाल

कोरोना संक्रमण को रोकने रेलवे ने बंद कर दी थी सुविधा, अब मिली राहत

2 min read
Dec 04, 2021

जबलपुर. देश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए रेलवे ने कई सुविधाओं को रोक दिया था जिससे कोरोना के प्रसार पर रोक लगाई जो सके। देश में दूसरी लहर के बाद कम हुए संक्रमण और टीकाकरण के चलते अब रेलवे भी यात्री रेल सुविधाओं को धीरे-धीरे बहाल कर रहा है।

अब जबलपुर रेल मंडल ने 8 ट्रेनों में मासिक पास (MST) और 7 ट्रेनों में यात्रियों को जनरल टिकट से यात्रा करने सुविधा शुरू कर दी है। कोरोना संक्रमण कम होने के बाद से ही रेल यात्री इन सुविधाओं को बहाल करने की मांग कर रहे थे। वही रोज अप डाउन करने वाले यात्रियों को मासिक पास नहीं बनने से उन्हें ज्यादा किराया देकर सफर करना पड़ रहा था।

MST की सुविधा वाली ट्रेनें
जबलपुर रेल मंडल की से लगभग 30 से ज्यादा ट्रेनें चलती हैं, फिलहाल मंडल से चलने वाली केवल 8 ट्रेनों में ही एमएसटी की सुविधा दी गई है। इनमें...

- 06621-22 कटनी-बीना मेमू ट्रेन
- 06635-36 सतना-मानिकपुरट्रेन
- 06637-38 सतना-मानिकपुर मेमू
- 06619-20 कटनी-इटारसी मेमू
- 06625-26 कटनी-सतना ट्रेन
- 0623-24 कटनी-बरगवां ट्रेन
- 1117 इटारसी प्रयागराज मेमू

इन ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा
एमएसटी की सुविधा के अलावा जबलपुर रेलवे ने मंडल की सीमा से चलने वाली केवल 7 ट्रेनों में जनरल टिकट लेकर सफर करने की सुविधा भी दे दी है। जिससे रेल यात्रियों ने राहत की सांस ली है।इनमें...

- जबलपुर-रीवा शटल
- जबलपुर-रीवा इंटरसिटी
- जबलपुर-हबीबगंज
- विध्यांचल एक्सप्रेस
- भोपाल-दमोह राज्यरानी
- इटारसी-प्रयागराज ट्रेन

जबलुपुर मंडल द्वारा रेल यात्रियों को दी गई सुविधाओं के बाद बड़ी संख्या में रोजाना यात्रा करने वालों को राहत मिली है वही जमरल टिकट पर यात्रा शुरू होने से कम किराए में ही यात्री अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।

Published on:
04 Dec 2021 03:27 pm
Also Read
View All

अगली खबर