18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यह है देश का सबसे सुंदर जलप्रपात, देखें वीडियो

नियाग्रा जलप्रपात जैसा है नर्मदा का जलप्रपात, शख्सियतों ने भी सराहा

2 min read
Google source verification
biggest-waterfall-of-india

biggest-waterfall-of-india

जबलपुर . प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल शुक्रवार को विश्वप्रसिद्ध धुआंधार जलप्रपात देखने पहुंची। वे सुबह-सुबह भेड़ाघाट पहुंची और धुआंधार जलप्रपात को जीभर के देखा। ऊंचाई से गिरती नर्मदा के शोर और यहां उठते पानी के धुएं को देखकर वे अभिभूत हो उठीं। गौरतलब है कि नर्मदा का यह जलप्रपात देश के सबसे सुंदर जलप्रपात में से एक माना जाता है। इसे देश का नियाग्रा जलप्रपात भी कहा जाता है। देश-विदेश की अनेक शख्सियतें यहां आती रहतीं हैं और सभी एकस्वर से इसकी सराहना करती रहीं हैं।


राज्यपाल आनंदीबेन पटेल दो दिनों के दौरे पर आई हैं। वे गुरुवार को जबलपुर आई और डुमना एयरपोर्ट से जवाहरलाल नेहरू कृषि विवि के लिए रवाना हो गई। राज्यपाल आनंदीबेन विवि के दीक्षांत समारोह में शामिल हुई। देश के सबसे बड़े कृषि विश्वविद्यालयों में शुमार जबलपुर के जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के दीक्षात समारोह में विवि के वर्ष 2013 14 से लेकर 2015- 16 बैच के स्नातक एवं स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं को राज्यपाल आनंदीबेन द्वारा उपाधि प्रदान की गई। यहां कुल 693 छात्रों को उपाधियां एवं नगद पुरस्कार से नवाजा गया। स्नातकोत्तर के 230 एवं स्नातक स्तर के 440 छात्र छात्राओं को उपाधि प्रदान की गई। कार्यक्रम में आईसीएआर के पूर्व डायरेक्टर जनरल पदम भूषण डॉक्टर आर एस परौदा को डॉक्टर ऑफ साइंस की मानद उपाधि प्रदान की गई। उन्हें उपाधि विभिन्न क्षेत्रों में किए गए उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान की गई है। वेटरनरी यूनिवर्सिटी, रानी दुर्गावती विवि, मेडिकल यूनिवर्सिटी के वीसी भी कार्यक्रम में शामिल हुए। सशस्त्र बल 6वीं बटालियन के बैंड दल ने राष्ट्रधुन प्रस्तुत किया।


सतर्क रहे पुलिस अधिकारी
राज्यपाल के भेड़ाघाट दौरे के दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह मुस्तैद नजर आए। गुरुवार को राज्यपाल की सुरक्षा के संबंध में हल्की से चूक सामने आई थी। राज्यपाल के कारकेड की लोकेशन करीब १० मिनिट तक नहीं मिल सकी थी। ऐसे में शुक्रवार को पुलिस अफसर सतर्क रहे।