हाल ही में रिलीज हुई फिल्म बागी में ये टाइगर श्राफ के साथ अहम भूमिका में नजर आ चुके हैं। कई एक्शन फिल्मों में शौर्य की मदद ली जाती है। इन्होंने वांटेड, राउडी राठौड़, बाहुबली, रेडी, बाजीराव-मस्तानी, किक ,खिलाड़ी 786, बॉडी गार्ड, बैंग बैंग, कमांडो, हीरोपंती जैसी फिल्मों में स्टंट किए हैं। युवाओं के बीच में वे दूसरे भगत सिंह के नाम से मशहूर हैं। शौर्य कहते हैं कि उन्हें इस पर नाज है कि लोग उन्हें बतौर भगत सिंह के शिष्य के रूप में जानते हैं।