2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहीद-ए-आजम: इनके सरकारी दस्तावेजों में भी है ‘भगत सिंह’ की छाप

शहीद-ए-आजम के जन्मदिवस के अवसर पर हम आपको उनके ऐसे फैन के बारे में बता रहे हैं जिसने उनके रूप-रंग को ही नही उन्हीं की तरह देशभक्ति के कठिन रास्ते को भी अपना लिया है।

2 min read
Google source verification

image

Abha Sen

Sep 29, 2016

bhagat singh

bhagat singh

जबलपुर। आज 28 सितंबर शहीद-ए-आजम भगत सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर पूरे देश में उन्हें याद किया जा रहा है। इसी कड़ी में हम आपको भगत सिंह के ऐसे फैन के बारे में बता रहे हैं। जिन्होंने सिर्फ भगत सिंह के पहनावे को ही नही उन्हीं की तरह देशभक्ति के जज्बे को भी अपने सीने छिपा रखा है।

शिफूजी शौर्य भारद्वाज, नाम ही काफी है। इनकी मूंछों, इनके अंदाज और रहन-सहन तक हर चीज भगत सिंह की तरह ही है। देशभक्ति का जोश इतना कि रग-रग में बस देशहित का ही जुनून समाया हुआ है। शायद यही वजह रही कि औरों से अलग इन्होंने भी ऐसा रास्ता चुना जिस पर चलना सभी के लिए संभव नही होता।


इन्होंने अपने त्रिमूर्तिनगर स्थित अपने घर का नाम भी भगत सिंह हाउस रखा है। शौर्य भारद्वाज सेना के कमांडोज को तो मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग देते ही हैं। साथ ही देश भर में 38 लाख से अधिक बच्चियों को आत्मरक्षा के गुर सिखा चुके हैं।

हो जाऊं जब शहीद, तो मेरी यही पहचान लिख देना,
उठाना मेरा ही ख़ंजर और छाती पर हिंदुस्तान लिख देना...


हर अंदाज है निराला
ये पंक्तियां हर वक्त इनकी जुबान पर रहती हैं। जो यू-ट्यूब पर अपलोड इनके वीडियो में भी सुनने मिल सकती हैं। शहीदे आजम भगत सिंह के प्रति दीवानगी ही कहें कि शौर्य भारद्वाज अपनी हर शर्ट में भगत सिंह का मोनो लगाते हैं। इनके हस्ताक्षर में भी इंकलाब जिंदाबाद लिखा होता है। बैंक अकाउंट हो, आधार कार्ड, पेन कार्ड या फिर कोई अन्य सरकारी दस्तावेज, सभी में उनके हस्ताक्षर के साथ इंकलाब जिंदाबाद की मुहर लगी है। शौर्य की मूंछों का अंदाज और बातचीत का लहजा भी शहीदे आजम के जोश की याद दिलाता है। वे लोगों का अभिवादन भी जय हिन्द बोलकर करते हैं।

shifuji

घातक कमांडोज को ट्रेनिंग
शौर्य विश्व के बेस्ट कमांडो, सर्वश्रेष्ठ कमांडो ट्रेनर और चीफ कमांडोज मेंटॉर के तौर पर जाने जाते हैं, जो कि भारतीय सशस्त्र सेनाओं के उत्कृष्ट और सबसे घातक कमांडोज को तैयार करते हैं।

बॉलीवुड में भी धमाल
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म बागी में ये टाइगर श्राफ के साथ अहम भूमिका में नजर आ चुके हैं। कई एक्शन फिल्मों में शौर्य की मदद ली जाती है। इन्होंने वांटेड, राउडी राठौड़, बाहुबली, रेडी, बाजीराव-मस्तानी, किक ,खिलाड़ी 786, बॉडी गार्ड, बैंग बैंग, कमांडो, हीरोपंती जैसी फिल्मों में स्टंट किए हैं। युवाओं के बीच में वे दूसरे भगत सिंह के नाम से मशहूर हैं। शौर्य कहते हैं कि उन्हें इस पर नाज है कि लोग उन्हें बतौर भगत सिंह के शिष्य के रूप में जानते हैं।

ये भी पढ़ें

image