29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#MPElection2023 राकेश सिंह की नर्मदा आरती में पश्चिम की सीट के दावेदार नदारद, कई कोपभवन में- देखें वीडियो

#MPElection2023 राकेश सिंह की नर्मदा आरती में पश्चिम की सीट के दावेदार नदारद, कई कोपभवन में  

1 minute read
Google source verification
bjp candidate list

bjp candidate list

जबलपुर. जनआशीर्वाद से लेकर जनदर्शन यात्रा तक जो पोस्टर पर थे वे अब जमीन पर उतार दिए गए हैं। महाकोशल में ऐसा पहली बार है जब केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को विधानसभा के रण में प्रत्याशी बनाया गया है। केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल और सांसद राकेश सिंह पहली बार विधानसभा चुनाव का सामना कर रहे हैं, तो फग्गन सिंह कुलस्ते और राव उदयप्रताप सिंह पहले भी भाग्य आजमा चुके हैं और जीते भी थे। लम्बे अरसे बाद अब फिर उनकी परीक्षा है।

प्रहलाद पटेल जबलपुर में कार्यकर्ताओं से मिले
प्रहलाद, राकेश पहली बार लड़ेंगे विधान सभा चुनाव, फग्गन व राव की भी परीक्षा

समीकरण बदले

इतने भारी भरकम चेहरों के चुनाव मैदान में उतारे जाने से कांग्रेस भर ही नहीं बल्कि भाजपा के भीतर भी समीकरण बदल गए हैं। लम्बे समय से टिकट की लाइन में लगे नेताओं से कुछ भी कहते नहीं बन रहा है। कई दावेदार कोपभवन में हैं पर कोई टिप्पणी नहीं कर रहे हैं। वहीं, सांसद खुद को पार्टी का निष्ठावान कार्यकर्ता बताकर पार्टी विथ डिफरेंस को दोहरा रहे हैं पर ऐसा केवल मन को बहलाने और मसोसकर रह जाने से अधिक कुछ भी नहीं है।

राकेश की नर्मदा आरती, दावेदार नदारद

पार्टी ने सांसद राकेश सिंह को सोमवार को शहर की पश्चिम सीट से उम्मीदवार घोषित किया है। मंगलवार को वे नर्मदा आरती और पूजा-अर्चना के लिए घाटों पर पहुंचे। लेकिन दिलचस्प यह रहा कि पश्चिम की सीट के ज्यादातर दावेदार नदारद रहे। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता की यही खासियत है कि वह हर आदेश को तत्काल स्वीकार कर लेता है। उन्होंने कहा कि ऐसा साहस भाजपा में ही हो सकता है और कार्यकर्ता भी स्वीकार करने में संकोच नहीं करता। प्रदेश में एक बार फिर सरकार बनाने के लिए पार्टी एकजुट है।