
BJP leader mms video viral in MP
जबलपुर. भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नगर अध्यक्ष शफीक हीरा के आनंद नगर पानी की टंकी के पास रहने वाले सदरुद्दीन उर्फ साहब से मारपीट कर वीडियो वायरल करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। रविवार को पुलिस ने साहब की बेटी शगुफ्ता के तहसीलदार के सामने बयान कराए। जबकि, साहब के हनुमानताल थाने में बयान दर्ज किए गए। साहब ने शफीक और उसके गुर्गों पर मारपीट का आरोप लगाया है। रविवार देर शाम साहब का डॉक्टरी परीक्षण कराया गया। जबकि, रात १.२३ बजे शफीक हीरा और उसके साथियों पर अपहरण, तोडफ़ोड़ और मारपीट का मामला दर्ज किया गया।
गुरुवार को शफीक हीरा के साथी साहब को हीरा ट्रांसपोर्ट ले गए। वहां उससे मारपीट की। मुर्गा बनाया और बेइज्जत किया। बाद में वीडियो वायरल कर दिया। शुक्रवार को वीडियो देखने के बाद साहब की बेटी शगुफ्ता ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने साहब को हनुमानताल थाने बुलाया। कम्प्यूटर पर बयान दर्ज किए गए। साहब ने शफीक समेत जावेद, गुलामनवी, इशाक और शिवम पर मारपीट करने और दुव्र्यवहार करने का आरोप लगाया। साहब ने पुलिस से अपने बयानों की कॉपी मांगी। लेकिन, पुलिस ने यह कहकर कॉपी देने से इनकार कर दिया कि मामला जांच में है।
पहले भी रहा विवादों में-
शफीक हीरा पहले भी विवादों में रह चुका है। कुछ समय पहले उसके हनुमानताल थाने में घुसकर तत्कालीन थाना प्रभारी संजय शर्मा से अपशब्द कहने का मामला भी सामने आया था। शफीक की ओर से घोषित कार्याकारिणी पर भी सवाल खड़े हुए। आरोप लगाया गया कि आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को पदाधिकारी बना दिया।
भाजपा नगराध्यक्ष ने किया तलब-
मामले में भाजपा नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर ने मोर्चा के अध्यक्ष शफीक हीरा को तलब किया। शफीक ने ठाकुर के सामने अपना पक्ष रखा। हालांकि, इस मामले में आगे क्या हुआ, यह कहने से सभी बच रहे हैं।
भोपाल तक हड़कम्प
वीडियो वायरल होने से पार्टी में भोपाल तक हड़कम्प है। अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी ने मामले की जानकारी तलब की है। वहीं, भाजपा के एक कद्दावर नेता के रिश्तेदार का शफीक हीरा करीबी है। वीडियो वायरल होने के बाद शहर में रहने वाले भाजपा नेता के रिश्तेदार ने हीरा को बचाने के लिए पैंतरे इस्तेमाल करने शुरू कर दिए हैं। सूत्रों की मानें तो भाजपा के जिले के पदाधिकारी भी शफीक पर कार्रवाई करने से बच रहे हैं।
साहब ने भाजपा नेता और उसके साथियों पर मारपीट करने और दुव्र्यवहार करने का आरोप लगाया है। साहब की एमएलसी कराई गई है।
- प्रफुल्ल श्रीवास्तव, थाना प्रभारी, हनुमानताल
Published on:
26 Feb 2018 11:50 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
