4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधानसभा में गूंजेगी, भाजपा नेता की गुंडागर्दी- ये वीडियो हुआ वायरल

विधानसभा में गूंजेगा, हीरा को गिरफ्तार नहीं किए जाने का मुद्दा, पीडि़त का नया वीडियो हुआ वायरल

2 min read
Google source verification
bjp leader mms viral in MP

bjp leader mms viral in MP

जबलपुर. भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के नगर अध्यक्ष शफीक हीरा और उसके साथियों पर मामला दर्ज होने के बाद भी पुलिस द्वारा गिरफ्तारी न किए जाने का मुद्दा अब विधानसभा में गूंजेगा। सात मार्च से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में ध्यानाकर्षण के माध्यम से पश्चिम क्षेत्र विधायक तरुण भनोत द्वारा यह मुद्दा उठाया जाएगा। इधर बुधवार को शफीक और उसके साथियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर महिला कांगे्रस ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। वहीं पीडि़त का नया वीडियो वायरल होने के बाद सुरक्षा के मद्देनजर उसके घर के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

READ MORE- श्रीदेवी जैसे इन बड़े लोगों की हुई मौत, ऐसे उठेगा रहस्य से पर्दा

भाजपा का बड़ा नेता होगा गिरफ्तार, लड़की ने खाया जहर, लगे ये आरोप- देखें वीडियो

भाजपा अध्यक्ष ने किया अपहरण, वायरल हुआ पिटाई का वीडियो

भाजपा नेता ने पिता को मुर्गा बनाकर वीडियो किया वायरल, बेटी ने देखते ही जहर खाया- देखें लाइव वीडियो

नया वीडियो हुआ वायरल
इस बीच बुधवार को सदरुद्दीन का नया वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उसने हीरा द्वारा दोबारा जबरन ले जाए जाने और भाजपा नगर अध्यक्ष के सामने दबाव बनाकर बयान कराने की बात का खुलासा किया है। आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस से दूरियां भी बनाई जा रही हैं।

भाजपा नेता, इसलिए कांप रहे हाथ
विधायक भनोत ने कहा कि छोटे-छोटे मामले में आरोपित को पुलिस तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेज देती है, लेकिन भाजपा नेता शफीक और उसके साथियों पर इतना संगीन मामला दर्ज होने के बाद भी गिरफ्तारी न होना पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़ा करता है।

यह है मामला
सदरुद्दीन ने हनुमानताल थाना में एफआईआर कराई कि गुलाम नवी, सररू, वसीम, शुभम और जावेद ने प्रापर्टी विवाद के चलते उसकी बाइक तोड़ी। इसके बाद शफीक जबरन उसे बाइक में बैठा हीरा ट्रांसपोर्ट ले गया। वहां उसे बंधक बना लिया गया और फिर शफीक ने उसे हंटर से पीटा और मुर्गा बनाया।

पूरे घटनाक्रम का गुलाम नवी ने वीडियो बनाया। जिसे हीरा ने वॉट्सएप में वायरल करने के लिए कहा। हनुमानताल पुलिस ने मामले में सभी छ: लोगों पर अपहरण, तोडफ़ोड़ करने, विधि विरुद्ध जमाव, मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का प्रकरण दर्ज किया है।

पीडि़त परिवार पर बना रहे दबाव
महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव खुर्शीद अंसारी और एनएसयूआई की पूर्व राष्ट्रीय सचिव वंदना बेन समेत कांग्रेस नेत्रियों ने एसपी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि सदरुद्दीन की बेटी शगुफ्ता जहर खाने के बाद अस्पताल में भर्ती हुई, तो कई बार शफीक और उसके गुर्गे वहां पहुंचे और उन पर दबाव बनाया। पीडि़त के घर पर भी वे कई बार पहुंचे, जिससे परिवार की सुरक्षा खतरे में है। ज्ञापन में दावा किया कि अस्पताल और रजा चौक में लगे सीसीटीवी कैमरों से इसका खुलासा हो जाएगा। एसपी ने जांच का आश्वासन दिया है।

सदरूद्दीन के घर के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है। जांच जल्द पूरी कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
- प्रफुल्ल श्रीवास्तव, थाना प्रभारी, हनुमानताल

ये भी पढ़ें

image