
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर आचार संहिता लागू है और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैदी दिखा रहा है लेकिन इस सब के बावजूद बेखौफ बदमाश वारदातों को अंजाम देने से नहीं कतरा रहे हैं। ताजा मामला जबलपुर का है जहां एक बीजेपी नेता की घर के बाहर गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। घायल हालत में बीजेपी नेता के भाई को अस्पताल ले जाया जा रहा था इसी दौरान रास्ते में उसने हमला करने वाले चार आरोपियों के नाम बताए हैं जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
बीजेपी नेता के भाई को गोलियों से भूना
हत्या की ये सनसनीखेज वारदात शहर के गोरखपुर थाना इलाके की है जहां गुरुद्वारा के पास रहने वाले संजू मिश्रा की मंगलवार की देर रात घर से बाहर गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। बताया गया है कि चार बदमाश उनके घर पर पहुंचे और उन्हें घर से बाहर बुलाया। जैसे ही संजू मिश्रा बाहर आए तो हथियारों से लैस बदमाशों ने उन पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं और फरार हो गए। देर रात गोलियों की गूंज से पूरा इलाका दहल उठा। संजू मिश्रा के भाई नरेश मिश्रा बीजेपी नेता हैं और संजू आरएसएस की ग्राहक पंचायत में भी थे।
मरने से पहले बताए हमलावरों के नाम
संजू को परिजन गंभीर हालत में पास के ही एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां इलाक के दौरान रात करीब 3 बजे उनकी मौत हो गई। मरने से पहले संजू ने उन्हें गोली मारने वाले हमलावरों के नाम बताए हैं जिसके आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है। फिलहाल आरोपी फरार हैं। वहीं आचार संहिता लगे होने के बावजूद हुई हत्या की इस सनसनीखेज वारदात से प्रशासन के चाक चौबंद व्यवस्था के दावे की पोल खुल गई है।
देखें वीडियो- चाकू से गोदकर युवक की सनसनीखेज हत्या
Published on:
01 Nov 2023 04:36 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
