24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा नेता के भाई की गोलियों से भूनकर हत्या, मरने से पहले बताए आरोपियों के नाम

रात में बदमाशों ने आवाज देकर घर के बाहर बुलाया..बाहर निकलते ही भाजपा नेता के ऊपर बदमाशों ने बरसाईं अंधाधुंध गोलियां..

2 min read
Google source verification
jabalpur.jpg

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर आचार संहिता लागू है और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैदी दिखा रहा है लेकिन इस सब के बावजूद बेखौफ बदमाश वारदातों को अंजाम देने से नहीं कतरा रहे हैं। ताजा मामला जबलपुर का है जहां एक बीजेपी नेता की घर के बाहर गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। घायल हालत में बीजेपी नेता के भाई को अस्पताल ले जाया जा रहा था इसी दौरान रास्ते में उसने हमला करने वाले चार आरोपियों के नाम बताए हैं जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

बीजेपी नेता के भाई को गोलियों से भूना
हत्या की ये सनसनीखेज वारदात शहर के गोरखपुर थाना इलाके की है जहां गुरुद्वारा के पास रहने वाले संजू मिश्रा की मंगलवार की देर रात घर से बाहर गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। बताया गया है कि चार बदमाश उनके घर पर पहुंचे और उन्हें घर से बाहर बुलाया। जैसे ही संजू मिश्रा बाहर आए तो हथियारों से लैस बदमाशों ने उन पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं और फरार हो गए। देर रात गोलियों की गूंज से पूरा इलाका दहल उठा। संजू मिश्रा के भाई नरेश मिश्रा बीजेपी नेता हैं और संजू आरएसएस की ग्राहक पंचायत में भी थे।

यह भी पढ़ें- 15 दिन की बच्ची को सीने से लगाकर लाई और ट्रेन के डिब्बे में छोड़कर भाग गई मां, पढ़े पूरा मामला

मरने से पहले बताए हमलावरों के नाम
संजू को परिजन गंभीर हालत में पास के ही एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां इलाक के दौरान रात करीब 3 बजे उनकी मौत हो गई। मरने से पहले संजू ने उन्हें गोली मारने वाले हमलावरों के नाम बताए हैं जिसके आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है। फिलहाल आरोपी फरार हैं। वहीं आचार संहिता लगे होने के बावजूद हुई हत्या की इस सनसनीखेज वारदात से प्रशासन के चाक चौबंद व्यवस्था के दावे की पोल खुल गई है।

देखें वीडियो- चाकू से गोदकर युवक की सनसनीखेज हत्या