26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Brahmins warnings मंच से चेतावनी, ब्राम्हणों को हल्के में न ले सरकार- SEE VIDEO

प्रगतिशील ब्राम्हण महासभा के कार्यक्रम में छाया रहा उपेक्षा का मुद्दा, वक्ताओं ने खुलकर रखी बात  

2 min read
Google source verification
Brahmins warns governments in india

Brahmins warns governments in india

जबलपुर। मप्र प्रगतिशील ब्राम्हण महासभा के अधिवेशन में सोमवार को ब्राम्हणों की उपेक्षा का मुद्दा छाया रहा। हर वक्ता ने पीड़ा जाहिर की, कि राजनीतिक पार्टियां ब्राम्हण को धीरे धीरे हांसिए पर ले जा रही हैं। वरिष्ठ अधिकवक्ता आदर्शमुनि त्रिवेदी ने मंच से खुलकर कहा कि राजनीतिक पार्टियां ब्राह्मणों को हल्के में न लें, यदि ब्राह्मण जाग गया तो इसके गंभीर परिणाम सामने आएंगे। त्रिवेदी ने कहा कि ब्राह्मण कभी किसी का विरोधी नहीं रहा है। उसने कभी आरक्षण या अन्य समुदायों को मिल रहीं विशेष सुविधाओं को पर कभी आपत्ति नहीं जताई। ब्राह्मणों को अभी भी आरक्षण से गुरेज नहीं है। लेकिन सरकारें अब ब्राह्मण के हक को छीनने तक आमादा हो गई हैं। परंपरागततौर पर उसे मिला पूजन का अधिकार तक खतरे में नजर आ रहा है। सरकार को स्वयं चिंतन करना चाहिए। उसका यह रवैया कितना उचित है। इससे उन लोगों का क्या हाल होगा, जो सदियों से पूजन पाठ के सहारे ही अपने परिवार का उदर पोषण कर रहे हैं।

READ MORE - fashion shows फैशन शो में रैम्पवॉक करते मॉडल ने भर दी गर्ल्स की मांग- देखें फोटो

मप्र प्रगतिशील ब्राह्मण महासभा का 72 वां राष्ट्रीय अधिवेशन, मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, विधायक संजय पाठक, महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता आदर्शमुनि त्रिवेदी की उपस्थिति में गोविंदगंज हितकारिणी स्कूल परिसर में शुभारंभ हुआ।

अधिवेशन में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पचौरी, राज्यमंत्री संजय पाठक ने ब्राह्मणों के विकास और उनको होने वाली परेशानियों पर चिंतन किया तथा हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। इसी क्रम में ब्राह्मण समाज की प्रतिभाओं की चर्चा वक्ताओं ने मंच से करते उनकी तारीफ की। उन्होंने कहा विप्र समाज सदैव दूसरों के कल्याण में अपना कल्याण देखता रहा है। इसलिए उसे सभी सम्मान की दृष्टि से आज भी देखते हैं। हालांकि समय के साथ हुए बदलावों से कुछ नई परेशानियां सामने आई हैं, जिन्हें दूर करने सभी ब्राह्मणों को एक होकर साथ चलना होगा।

READ MORE - child health care बच्चों के शरीर खोखला कर रही है इस एसिड की कमी, मेडिकल यूनिवर्सिटी के डॉक्टर ने किया खुलासा