26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#Bribe : वाहन चालकों से अवैध वसूली, एसएएफ आरक्षक ने मांगे पांच लाख रुपए

#Bribe : वाहन चालकों से अवैध वसूली, एसएएफ आरक्षक ने मांगे पांच लाख रुपए  

less than 1 minute read
Google source verification
Lokayukta

Lokayukta

जबलपुर. वाहन चालकों से अवैध वसूली के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजे गए विशेष सशस्त्र बल (एसएएफ) के आरक्षक अतुल गुप्ता ने नौ जून की रात अवैध वसूली की थी। वह अपने गुर्गों के साथ लग्जरी एसयूवी में सवार था। उसके साथियों ने एकता मार्केट ओवरब्रिज के पास कार सवार युवकों को रोका और तीन को अपनी कार में बैठाकर तिलहरी ले जाकर पांच लाख रुपए मांगे। 50 हजार रुपए में सौदा तय होने पर युवकों को छोड़ा था।

गौर चौकी पुलिस ने बताया कि कुछ युवक जीप से बरगी गए थे। लौटते समय पौने नौ बजे गौर चौक पर नाश्ता कर शहर की ओर रवाना हुए। ओवरब्रिज के पास एसयूवी एमपी 49 सीबी 3539 ने उन्हें रोका। एसयूवी से तीन लोग उतरे। उन्होंने अपना नाम अतुल गुप्ता, अज्जू गुप्ता और रोमी नायक बताया। कहा कि वे क्राइम ब्रांच में हैं। अतुल ने कार सवार युवकों से पांच लाख रुपए मांगे। पैसे नहीं देने पर वाहन में गांजा रखकर फंसाने की धमकी दी। एक युवक ने 50 हजार रुपए देने के लिए कहा। इस पर अतुल ने तत्काल पैसे मंगाने के लिए कहा और अपने एक गुर्गे को अधारताल स्थित अस्पताल के पास भेजा। वहां युवक के बेटे ने अतुल के गुर्गे को 50 हजार रुपए दिए तब युवकों को छोड़ा था। मामले में गोरखपुर व गोराबाजार थाने के एक-एक आरक्षक की भूमिका संदिग्ध मिली। गोरखपुर के आरक्षक को थाने से हटाकर एक अफसर के कार्यालय में अटैच कर दिया गया है।