26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Wedding Gifts: इस गिफ्ट से हर कोई होगा खुश, ऐसी पैकिंग का बढ़ा क्रेज

इनोवेटिव पैकिंग में डिफरेंट आइडियाज को यूज कर तैयार किया जा रहा है गिफ्ट ट्रूजो

2 min read
Google source verification
MOTHER'S DAY

MOTHER'S DAY


जबलपुर . आजकल शादियों में गिफ्ट्स का चलन बहुत बढ़ चुका है। शादीवाले घरों में आनेवाले मेहमानों को अब साधारण नहीं बल्कि महंगे और आकर्षक गिफ्ट दिए जा रहे हैं। नजदीकी रिश्तेदारों को कपड़े थमा देने या कुछ नकदी देने की परंपरा के साथ ही एट्रेक्टिव गिफ्ट भी दिए जाते हैं। ंविशेषकर इन लॉज फैमिली को दिए जाने वाले गिफ्ट्स हर किसी का सेंटर ऑफ अट्रैक्शन होते हैं।


आकर्षक रूप देकर ट्रूजो तैयार
कुछ समय पहले तक साधारण सी पैकिंग में रैप किए जाने वाले इन गिफ्ट्स को अब आकर्षक रूप देकर ट्रूजो तैयार किया जाने लगा है। जो थीम बेस होता है। रिंग सेरेमनी से लेकर विदाई तक की गिफ्ट पैकिंग तैयार करने में हजारों का खर्च आता है एक्सपर्ट शलाखा अग्रवाल ने बताया कि इन ट्रूजो को तैयार करने में सबसे ज्यादा पीकॉक थीम, मंडप थीम और कलर कॉम्बीनेशन पर ध्यान दिया जाता है। साडि़यां, जेवर, कॉस्मेटिक्स सब मिलाकर इनकी फिनिशिंग, पैकिंग टाइट, स्टिकिंग को ध्यान में रखते हुए पैकिंग होती है। जिसे अब हर वेडिंग में प्रिफर किया जा रहा है।


ओनर डिसाइड करता है थीम
पैकिंग में थीम ओनर डिसाइड करता है, जिसमें कल्चर, ट्रेंड और अन्य इनोवेटिव आइडियाज शामिल होते हैं। रैपिंग करते समय उनकी प्लेसिंग ही उन्हें आकर्षक बनाती है। जैसे कॉस्मेटिक्स को फैन शेप देना। ब्लाउज पीस को रोज पैटर्न में रखना। और एक्सेसरीज को ट्रे-प्लेटिंग करके अटैच करना शामिल है।


४ से १० हजार का खर्च
हालांकि ऐसे गिफ्ट तैयार करने में हजारों का खर्च आता है। साधारण पैकिंग के लिए इस गिफ्ट ट्रूजो में केवल ४ हजार का खर्च आता है। यदि रिंग सेरेमनी से लेकर विदाई तक की गिफ्ट पैकिंग की जाए तो यह खर्च १० हजार तक पहुंचता है। कुछ लोग केवल सलेक्टिव पैकिंग ही करवाते हैं, जिसमें में केवल कॉस्मेटिक्स, ड्रेसेस और रिंग बॉक्सेस मिलाकर का ५-७ हजार का खर्च पड़ता है।