
lokayukta in MP
जबलपुर. लोकायुक्त के निशाने पर साल भर सबसे अधिक पटवारी रहे। जीएसटी लागू होने के बाद एक नए तरीके की रिश्वतखोरी का भी मामला सामने आया। एेसे भी मौके आए, जब कार्रवाई करने पहुंची टीम पर कुत्ता छोड़ दिया गया। इस साल महज 26 चालान ही कोर्ट में पेश किए जा सके। 20 मामलों में सजा हुई तो चार एेसे भी प्रकरण सामने आए, जिसमें कमजोर विवेचना और गवाहों के मुकरने से चार लोग दोषमुक्त भी हुए। लोकायुक्त ने इस साल ३८ लोगों को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा। इसमें पुलिस विभाग, बिजली विभाग, पीडब्ल्यूडी, भू-राजस्व, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग शामिल हैं।
सबसे दिलचस्प मामला महिला पटवारी सीमा कटारे को नौ हजार रिश्वत लेते दबोचने के दौरान दिखा। २८ जुलाई को लोकायुक्त टीम ने कटंगी स्थित कटारे के घर में बने कार्यालय पर दबिश दी। रिश्वत लेते पकड़े जाने के बाद बचने के लिए कटारे ने न केवल दस्तावेज फाड़ डाले, बल्कि आत्महत्या की धमकी देकर टीम को भी दबाव में लेने की कोशिश की। इसके अलावा उसने टीम पर बुलडॉग भी छोड़ कर डराने की कोशिश की। जिससे पूरी लोकायुक्त की टीम भागने पर मजबूर हो गई थी, लेकिन टीम ने हिम्मत दिखाई और अपना काम करके ही लौटी।
सेल टैक्स बाबू को 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा
एक सितम्बर को लोकायुक्त ने घंटाघर स्थित सेल टैक्स विभाग में छापा मारकर बड़े बाबू रमाशंकर तिवारी को १५ हजार की रिश्वत लेते दबोचा। तिवारी ने ये रकम गढ़ा निवासी गोपाल कृष्ण से मांगे थे। गोपाल कृष्ण का बारातघर है, जिसके टैक्स निर्धारण के नाम पर लगातार नोटिस भेजकर पैसे की डिमांड की जा रही थी।
कटनी के आरईएस में इंजीनियर निकला करोड़ों का आसामी
लोकायुक्त द्वारा की गई तीन आय से अधिक मामले की कार्रवाई में सबसे चर्चित कटनी स्थित दुबे कॉलोनी में आरईएस में इंजीनियर लक्ष्मी नारायण तिवारी के घर की रही। 22 सितम्बर को लोकायुक्त टीम ने आय से अधिक मामले में तिवारी के घर की सर्चिंग की तो 11 बैंक खाते, 20 एकड़ जमीन, कई प्लाट सहित लगभग दो करोड़ की सम्पत्ति का पता चला।
ऐतिहासिक फैसला
14 सितम्बर को जबलपुर लोकायुक्त के विशेष न्यायालय ने एतिहासिक फैसला सुनाते हुए भ्रष्टाचार के मामले में दोष प्रमाणित पाए जाने पर पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर गया प्रसाद पाठक, उनके दो बेटों प्रशांत व पंकज को सजा सुनायी। गया प्रसाद की मौत के चलते कोर्ट ने चल-अचल सम्पत्ति नीलाम करके राजसात करने के आदेश भी दिए। लोकायुक्त ने 22 नवम्बर 1995 में जीपी पाठक के सागर स्थित ऑफिस और जबलपुर घर पर एक साथ छापा मारा था।
26 - रिश्वत में दबोचे गए
03 - आय से अधिक मामले
26 -चालान पेश किए गए
03 - पद के दुरुपयोग के मामले
Published on:
26 Dec 2017 11:16 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
