
car bike new rules 2018 in india
जबलपुर. वाहनों की तेज रफ्तार और सडक़ हादसों पर अंकुश लगाने के लिए 21 जुलाई से शुरू हुआ विशेष चैकिंग पखवाड़ा अभियान रविवार को भी जारी रहा। दूसरे दिन ट्रैफिक पुलिस सहित थाना क्षेत्रों में लोडिंग वाहनों में सवारी बिठाने, नशे में वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई हुई। इस दौरान थर्ड पार्टी बीमा की भी जांच की। दो दिन में सबसे अधिक नशे में वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई हुई। सभी वाहनों को जब्त कर चालान काटे गए।
news fact-
वाहन चैकिंग अभियान: दूसरे दिन भी जारी रही कार्रवाई
नशे में वाहन चलाने वालों पर शिकंजा, लोडिंग वाहन किए जब्त, काटे चालान
ट्रैफिक एएसपी संजीव उइके ने बताया, ट्रैफिक पुलिस ने रविवार सुबह छोटी लाइन फाटक, कटंगी और रांझी में चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान दमोहनाका से एक लोडिंग ऑटो को जब्त किया गया। उसे ट्रैफिक थाने में खड़ा कराया गया है। ऑटो में गृहस्थी का सामान लेकर एक महिला परिवार के सदस्यों के साथ मायके जा रही थी। छोटी लाइन फाटक के पास भी लोडिंग वाहनों को जब्त कर गोरखपुर थाने ले जाया गया। गोहलपुर और रांझी में भी लोडिंग वाहन जब्त किए गए। रविवार को नशे में वाहन चलाने वालों पर फोकस रहा। दोपहिया, लोडिंग और बड़े वाहन चालकों की जांच की गई। नशे का संदेह होने पर वाहन जब्त कर चालकों का मुलाहिजा कराया गया। ऐसे वाहन चालकों के ड्राइिवंग लाइसेंस निरस्त करने के लिए सूची बनाई जा रही है।
नहीं कराते थर्ड पार्टी बीमा
- शहर में बड़ी संख्या में ऑटो और लोडिंग वाहन बिना थर्ड पार्टी बीमा के चल रहे हैं। ऐसे वाहनों से हादसा होने पर घायल को किसी तरह की आर्थिक मदद नहीं मिलती।
- आर्थिक मदद के लिए कोर्ट की लम्बी लम्बी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है।
- सुप्रीम कोर्ट ने भी हादसों पर अंकुश लगाने और घायलों को मदद दिलाने के लिए थर्ड पार्टी बीमा कराने के निर्देश दिए हैं।
...तो नहीं मिलेगी बीमा राशि
- वाहन का फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं होने पर
- ब्रेक या स्टीयरिंग में खराबी मिलने पर
- नशे में वाहन चलाते मिलने पर
- परमिट और ड्राइविंग लाइसेंस न होने पर
- वाहन चालक के मेडिकल अनफिट खासकर नजर सम्बंधी समस्या होने पर
- जांच में हादसे का शिकार होने वाले की गलती साबित होने पर
- ओवरलोडिंग मिलने पर
- लोडिंग वाहन में सवारी बिठाने पर
Published on:
23 Jul 2018 11:39 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
