7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पुलिस से बचने कुएं में छिपाए थे एके-47 रायफल के पाट्र्स

पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, हथियार बरामद  

2 min read
Google source verification
AK-47 rifle

AK-47 rifle

जबलपुर। सेंट्रल ऑर्डनेंस डिपो से चोरी एके-47 रायफल के पाट्र्स की बिहार से फिर नई खेप मिली है। मुंगेर पुलिस की जांच में बरहद गांव के एक कुएं ने भारी मात्रा में सीओडी से चुराए गए हथियारों के पाट्र्स उगले हैं। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर मंगलवार को बरहद स्थित मंजी उर्फ मंजर के घर छापा मारा। घर के आंगन में बने कुएं से बड़ी मात्रा में एके-47 रायफल के पुर्जे बरामद हुए। पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि अवैध हथियारों के साथ पकड़े जाने की आशंका से बचने के लिए आरोपित पाट्र्स को कुएं में छिपाकर रखते थे। बरामद किए गए सभी पाट्र्स जबलपुर स्थित सीओडी से चोरी कर हथियार तस्करों तक पहुंचाने की बात सामने आई है। मुंगेर में भी एके-47 को असेम्बल किया जाता था।

आमना ने खोला राज-
पुलिस ने 14 सितंबर को बरहद गांव में आमना खातून के घर छापा मारकर जमीन में छिपाकर रखी गई दो एके-47 रायफल बरामद किया था। पुलिस पूछताछ में आमना ने बताया था, दोनों एके-47 रायफल मंजी उर्फ मंजर की हैं। उसने अपने सहयोगी लुकमान की मदद से यहां छिपाया था। आमना खातून से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया, मंजी के घर के आंगन में एक कुआं है, जिसमें मंजी की पत्नी ने भारी मात्रा में हथियार छिपाकर रखा है। मुंगेर एसपी बाबूराम ने बुधवार को एसपी अमित सिंह को अब तक की गई कार्रवाई से अवगत कराया। बरामद एके-47 रायफल के पाट्र्स के सम्बंध में भी जानकारी दी।

ये पाट्र्स बरामद
15 एके-47 रायफल की मैगजीन
11 पिस्टल ग्रिप
03 ब्रिज बोल्ट
11 फोल्ड बट
04 गैस ट्यूब
09 बॉडी कवर
02 पिस्टन राउंड स्प्रिंग
36 गार्ड हैंड अपर

प्लास्टिक की बोरी में थे हथियार
पुलिस ने आमना के बयान के आधार पर गोताखोर की मदद से मंजी के घर के कुएं की तलाशी ली तो भारी मात्र में एके-47 रायफल के पुर्जे बरामद हुए। आरोपितों ने कलपुर्जों को प्लास्टिक की बोरी में भरकर कुएं में छिपाकर रखा था। पुलिस ने कोतवाली थाना क्षेत्र के मुर्गियाचक में मुख्य आरोपी इमरान के ड्राइवर के घर पर भी छानबीन की। पुलिस अब मंजर, ए लुकमान और इरफान की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।