19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

icai new syllabus : इंटर्नशिप और ट्रेनिंग के नियमों में होने जा रहे है ये बदलाव

नए कॉन्सेप्ट के बाद अब शहर में सीए करने वाले स्टूडेंट्स के लिए दूसरे शहरों में ट्रेनिंग का खुलेगा विकल्प

2 min read
Google source verification
jodhpur

chartered accountant course details and articleship rules regulations

जबलपुर। यदि आप चार्टेड एकाउंट बनने की सोच रहे है। इसकी पात्रता परीक्षा के लिए कोचिंग कर रहे है तो यह समाचार आपके लिए उपयोगी है। दरअसल, ये साल सीए के स्टूडेंट्स के लिए जरा बदलाव वाला होगा। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया इस वर्ष से इंटर्नशिप और ट्रेनिंग के नियमों में कुछ परिवर्तन कर रहा है। नए नियमों के मुताबिक सीए करने वाले हर स्टूडेंट के लिए इंटर्नशिप और ट्रेनिंग लेना जरूरी हो जाएगा। इसके साथ ही सीए की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले युवाओं को दूसरे शहरों में प्रशिक्षण के नए अवसर भी उपलब्ध होंगे।

विजन 30 के तहत लागू
आईसीएआई विगत कई सालों से इस बदलावों पर विचार किया जा रहा था, लेकिन अब साल २०१८ से इसे पूरी तरह के विजन ३० के अंतर्गत लागू कर दिया गया है। ट्रेनिंग और इंटर्नशिप के इस नए कॉन्सेप्ट के बाद अब शहर में सीए करने वाले स्टूडेंट्स के लिए भी बाहर शहरों में ट्रेनिंग और इंटर्नशिप करने के सपने नजर आने लगे हैं। इसके तहत युवाओं ने ट्रेनिंग के लिए सिटी प्लान करना भी शुरू कर दिया है।

सभी को करना होगा पालन
आईसीएआई की गाइडलाइन के अनुसार बनाए गए इन नियमों का पालन सभी संस्थाओं के साथ-साथ स्टूडेंट्स को भी करना होगा। ट्रेनिंग और इंटर्नशिप की योजना को अनिवार्य करने के पीछे का कारण यह देखना है कि स्टूडेंट्स कम्पनीज में किस तरह चुनौतियों का सामना कर सकते हैं। इन चुनौतियों को पार करने के बाद ही कम्पनीज को अच्छे सीए मिल सकेंगे।

दूसरे शहरों में अच्छा नॉलेज
शहर में सीए की पढ़ाई करने वाले कई स्टूडेंट्स का कहना है कि वे टे्रनिंग के लिए महानगरों का रुख करेंगे। सीए स्टूडेंट्स आयुषि का कहना है कि अब ट्रेनिंग कम्पलसरी कर दी गई है। एेसे में अब एेसे सीए को ही चुना जाएगा, जो कम्पनी के मापदंडों के अनुसार बेस्ट होगा। इस कंडीशन में मेट्रो सिटीज की कम्पनीज में बेहतर नॉलेज मिल पाएगा।

पुणे, बैंगलुरू पहली पसंद
आईसीएआई के नए कॉन्सेप्ट के बाद सीए की तैयारी कर रहे युवाओं ने ट्रेनिंग के लिए सिटी प्लान करना शुरू कर दिया है। ज्यादातर युवाओं की पसंद पुणे, बैंगलुरू और मुंबई है। युवाओं का मानना है कि इन शहरों में इंटर्नशिप के लिए बेहतर माहौल है। यहां एमएनसी के साथ ही कई औद्योगिक संगठन भी है। ऐसे में इन शहरों में सीखने के अधिक अवसर होने के साथ ही प्लेसमेंट की भी उन्हें भविष्य बेहतर च्वाइस मिलेगी।