जबलपुरPublished: Oct 21, 2021 01:01:12 pm
Manish Gite
Chief Justice of MP high court-मप्र हाईकोर्ट के 27वें चीफ जस्टिस आरवी मलिमथ ने कार्यभार संभाला...।
जबलपुर। मप्र हाईकोर्ट के 27वें चीफ जस्टिस आरवी मलिमथ ने बुधवार को कहा कि जज के रूप में अपने पहले केस से लेकर अब तक वे सही व त्वरित न्यायदान के कायल रहे हैं। इसे वे मप्र हाईकोर्ट में भी बरकरार रखेंगे। वे मप्र हाईकोर्ट की मुख्यपीठ के साउथ ब्लॉक सभागार में अपने स्वागत समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।