3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ज्यादा ब्याज के लालच में चिटफंड कंपनी में रकम लगाई, डूब गई जिंदगी भर की कमाई

रिएल एस्टेट में निवेश का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी

2 min read
Google source verification
Gramin Bank manager held a fake loan of Rs 1 crore and went to jail,Gramin Bank manager singsation fraud loan of Rs 1 crore,gramin bank,narmada gramin bank scandal,grameen bank fraud loan scandal,grameen bank fraud loan scandal in MP,grameen bank fraud loan scandal in seoni,satpura kshetriya gramin bank ,satpura narmada kshetriya gramin bankSatpura Narmada Regional Rural, Central MP Regional Rural Bank, Bank Fraud, Rural Bank, Nabard, Central Bank of India, Reserve Bank, Ministry of Finance, Fraud, Bank Fraud, Rural Bank Manager Fraud, Rural Bank One crore Rupees Fraud Case, CBI, CBI Court, Latest News for Bank, Latest News for Bank Fraud, Latest News for Rural Bank,satpura narmada kshetriya gramin bank,central madhya pradesh gramin bank chairman,Bank Fraud,regional rural bank in india,Nabard ,NABARD,NABARD,Central Bank of India ,reserve bank of india,Union Ministry of Finance,Fraud,Bank Fraud,Rural Bank Manager Fraud ,gramin Bank One crore Rupees Fraud Case ,CBI,CBI Court ,Latest News for Bank ,Latest News for Bank Fraud ,Latest News for gramin Bank,fraud case,Bank Fraud Branch,online bank fraud,mp bank fraud,Big news of bank fraud,

Gramin Bank manager held a fake loan of Rs 1 crore and went to jail

जबलपुर। कम समय में ज्यादा ब्याज के लालच में कई लोगों की जिंदगी भर की मेहनत की कमाई कुछ माह में ही डूब गई। ये सभी लोग एक चिटफंड कंपनी के जाल में फंसकर ठगी का शिकार हो गए गए। कंपनी के संचालक ने रिएल एस्टेट में निवेश के जरिए मोटा मुनाफा होने का लालच देकर इनसे लाखों रुपए ऐंठ लिए। लेकिन जब रकम लौटाने का वक्त आया तो कंपनी ने जिस अकाउंट का चैक जारी किया गया था वह ही बंद मिला। धोखाधड़ी का शिकार हुए निवेशकों ने मामले की शिकायत ओमती पुलिस से की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
15 प्रतिशत मिलेगा ब्याज
पुलिस के अनुसार शक्ति नगर निवासी एसके रॉय ने शिकायत में बताया है कि नेपियर टाउन में न्यू विस्टास बिजनेस प्रमोशन प्रायवेट लिमिटेड के संचालक रविकिरण श्रीवास्तव ने वर्ष २०१४ में उनसे सम्पर्क किया। बताया कि उनकी कंपनी प्रॉपर्टी में इन्वेस्टमेंट करती है। यदि वे कंपनी में नौ लाख रुपए जमा करते हैं, तो एक साल में उन्हें १५ प्रतिशत के साथ उक्त रकम वापस कर दी जाएगी। लेकिन, तीन साल में कंपनी के संचालक ने न तो मूल रकम दी और न ब्याज दिया।
बैंक अकाउंट भी बंद
पुलिस को शिकायत में रॉय ने बताया कि उन्होंने पत्नी के चैक के जरिए कंपनी में नौ लाख रुपए जमा कर दिए। लेकिन, तीन साल बीत जाने के बाद भी न तो रुपए मिले और न ही ब्याज। जब उन्होंने निवेश की गई रकम वापस मांगी तो उन्हें चैक दिया गया। रविकरण ने उन्हें दो चैक दिए। इसे लेकर वे बैंक में गए तो पता चला कि उक्त एकाउंट बंद हो चुका है।
कई लोग हुए ठगी के शिकार
शक्ति नगर निवासी पीडि़त ने जब चिटफंडी कंपनी का पूरा मामला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अधिकारियों के सामने रखा तो पुलिस हरकत में आयी। एसपी ऑफिस के निर्देश के बाद गुरुवार को ओमती पुलिस ने पीडि़त के बयान दर्ज किए। मामले की जांच शुरू की तो चिडफंडी कंपनी की ठगी के शिकार हुए कई लोग सामने आए। शैलेन्द्र पांडेय, आशा अंसारी और दीपा मालवीय ने भी कंपनी की धोखाधड़ी के शिकार होने की बात कही है।
संचालक गिरफ्तार
पुलिस ने 10 से अधिक लोगों की शिकायत के बाद चिटफंड कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने निवेशकों के साथ ठगी करने वाले चिटफंड कंपनी के संचालक की गिरफ्तारी के लिए महानद्दा सहित कुछ जगहों पर दबिश दी। इसके बाद संचालक रविकरण श्रीवास्तव को हिरासत में ले लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।